Monday, June 27, 2011

लगातार दूसरी बार जिप अध्यक्ष बनने पर बधाई


पलासी (अररिया) : जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर लगातार दूसरी बार कब्जा जमाने वाले शगुफ्ता अजीम की जीत पर उनके समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुये उन्हें बधाई दी है। साथ ही उम्मीद जताई है कि नये कार्यकाल में पलासी सहित पूरे जिले का सर्वांगीण विकास होगा। बधाई देने वालों में मो. हरुण रशीद, मो. हसन, उमेश चौधरी, शोयेब आलम, मोबीन अख्तर, अब्दुल रहमान आदि शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment