Tuesday, June 28, 2011

कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित


अररिया : चालू खरीफ सीजन के दौरान बेहतर उत्पादन की रणनीति पर विचार करने के लिए मंगलवार को डीडीसी के कार्यालय कक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी शशिभूषण कुमार ने की।
इस संबंध में श्री कुमार ने बताया कि बैठक में न केवल बेहतर खरीफ उत्पादन पर
विचार हुआ, बल्कि किसानों को कृषि उपकरण देने व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केसीसी के तहत वित्तीय सहायता मुहैया करवाने पर विचार किया गया।
उन्होंने बताया कि बैंक शाखाओं में जितने भी केसीसी आवेदन लंबित हैं, उन्हें आगामी कृषि मेला से पहले ही निष्पादित कर दिया जायेगा।
बैठक में एलडीएम डीके सिंहा तथा जिला कृषि पदाधिकारी नईम अहमद उपस्थित थे।
इस अवसर पर मत्स्य विभाग तथा सिंचाई विभाग का प्रतिनिधित्व भी था, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया।

0 comments:

Post a Comment