Thursday, June 30, 2011

जिले में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ: अहसन

अररिया : कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय जयप्रकाश नगर में समारोह आयोजित कर गुरूवार को स्थानांतरित जिला शिक्षा अधीक्षक मो. अहसन को विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की। इस मौके पर श्री अहसन ने कहा कि जिले में शिक्षकों का उन्हें काफी सकारात्मक सहयोग मिला। हालांकि उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से कभी कभी कड़ी कार्रवाई भी करनी पड़ती है। फिर भी जिले में शिक्षा की स्थिति में बेहतर सुधार हुआ है। वहीं समारोह में उपस्थित नये जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन का भी स्वागत शिक्षक संघ द्वारा किया गया। नये डीईओ ने कहा कि शिक्षकों की हर समस्या का निपटाने में वे तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पालिसी के तहत शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक प्रयोग सरकार द्वारा बिहार में किया जा रहा है। लेकिन यह प्रयोग तभी सफल होगा जब सभी का सहयोग मिलेगा। सरकार अब गुणात्मक शिक्षा पर ध्यान देने जा रही है। अध्यक्षता कर रहे श्री कुद्दुस ने कहा कि जहां एक बेहतर पदाधिकारी के जाने का गम है वहीं एक अच्छे पदाधिकारी के आने की खुशी भी है। इस मौके पर बीईओ डा. बैजू झा, प्रधानाध्यापक महबूबून नवीं, अब्दुल रहीम, अमर यादव, फिरोज आलम, दीपक तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अब्दुल गफ्फार ने किया। इस अवसर पर नरपतगंज एवं जोकीहाट में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संचालक भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment