Thursday, June 30, 2011

बारिश की बौछार से बाजार बना नरक


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट बाजार में थोड़ी सी बारिश ने इस कदर हाल बिगाड़ दिया है कि डाकबंगला चौक, जामा मस्जिद, सब्जी पट्टी, पुरानी हाट, हास्पीटल चौक, ठेंगापुर चौक में बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। बारिश, उपर से सब्जी व कचरे की सड़ांध ने पर्यावरण को दूषित कर दिया है। कलकत्ता ड्रेसेस के मो. दाउद, हाजी मरगुब, मो. अयाज, सलीमुद्दीन एवं अन्य व्यवसायियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बाजार में टैक्स वसूली बढ़-चढ़ कर किया जाता है लेकिन नाला, सफाई व कूड़ेदान की कोई व्यवस्था नही है। बाजार में शौचालय एवं पेयजल के लिए एक भी चापाकल व शौचालय नही बने है। बाजार वासियों का कहना है कि प्रशासन भी साफ-सफाई के नाम पर चुप्पी साध लेता है। कुल मिलाकर बाजार की स्थिति नारकीय बनी हुई है।

0 comments:

Post a Comment