Monday, June 27, 2011

इंदिरा आवास को ले पहली जुलाई से लगेंगे शिविर


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में पहली जुलाई से इंदिरा आवास के पंचायतवार शिविर लगाये जायेंगे। यह जानकारी नरपतगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि शिविर में कार्यपालक दंडाधिकारी, न्यायमित्र, फोटोग्राफर, पंचायत सचिव एवं बैंक अधिकारी मौजूद रहेंगे। दंडाधिकारी इंदिरा आवास के लाभुकों को शपथ पत्र निष्पादित करेंगे। लाभुक की पहचान शपथ पत्र पर न्यायमित्र द्वारा की जायेगी। फोटोग्राफर द्वारा फोटो खींचकर उसे अभिलेख में लगाया जायेगा। बैंक अधिकारी लाभुकों के बचत खाता खोलेंगे तथा पासबुक में इंदिरा आवास की योजना की राशि जमा कर लाभुक को देंगे।
उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में न्यायमित्रों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि गलत लाभुक की पहचान न करें। किसी के दबाव या प्रलोभन में आकर कुछ भी नही करना है। पहचान करने से पहले उसकी पूरी तहकीकात कर ले तथा ऐसे लाभुकों पर कड़ी निगरानी रहेगी जिसे पहले से इंदिरा आवास मिल चुका है।

0 comments:

Post a Comment