Monday, June 27, 2011

एनडीए सरकार पर ललन ने जमकर चलाए शब्दवाण

फारबिसगंज (अररिया) : जदयू के बागी नेता सांसद ललन सिंह ने फारबिसगंज गोलीकांड मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए रविवार को कहा कि न्यायिक जांच दोषियों को बचाने के लिए कराया जा रहा है। इस मामले का हल नीतीश सरकार नही बल्कि हाई कोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए की सरकार पर जमकर प्रहार किया। वहीं पूर्व मंत्री जमशेद अशरफ ने कहा कि एनडीए की सरकार में अल्पसंख्यक सुरक्षित नही है। नेता द्वय गोलीकांड में पीड़ित फारबिसगंज के भजनपुर गांव स्थित मदरसा परिसर में आयोजित सभा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। सांसद श्री सिंह ने कहा कि यह घटना सत्ता पक्ष के लोगों की शह पर प्रशासन द्वारा प्रायोजित था। कहा कि नीतीश सरकार ने इस घटना के माध्यम से यह संदेश दिया कि हक के लिये आंदोलन करोगे तो मारे जाओगे। उन्होंने पूरे प्रदेश में बियाडा द्वारा उद्योग के लिये आवंटित जमीन की सूची जारी करने की सरकार से मांग की ताकि पता चल सके कि सत्ता पक्ष के कितने लोगों को जमीन आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार न्यायिक जांच करवाते रहे और हमलोग हाईकोट में इस घटना का मामला दायर कर सीबीआई जांच की मांग करेंगे। पूर्व उत्पाद मंत्री जमशेद ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाया तो उन्हें मंत्रालय से निकाल दिया गया। वहीं सभा में मौजूद लोजपा विधायक दल के नेता अररिया विधायक जाकीर अनवर ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये सभी सेक्यूलरों को लड़ाई लड़नी चाहिए। सभा को कांग्रेस मंत्री शाद अहमद, भोला शंकर तिवारी, आबिद हुसैन, मनोज यादव ने भी संबोधित किया।

0 comments:

Post a Comment