Monday, June 27, 2011

जमीन पर जबरन हो रहा सरकारी निर्माण


अररिया : पलासमनी गांव के एक भूधारी के जमीन पर जबरन सरकारी हास्पीटल बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में रामदेव झा नामक एक व्यक्ति ने अररिया के जिला पदाधिकारी से शिकायत की है तथा कहा है कि उसके कौआकोह पंचायत के मोठिया मौजे में छ: डिसमिल पैतृक भूमि है। उक्त भूमि पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जबरन हास्पीटल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य पर अपना आपत्ति जताते हुये निर्माण कार्य बंद करवाने की गुहार लगाया गया है।

0 comments:

Post a Comment