Tuesday, June 28, 2011

दो वांछित धराये


फारबिसगंज (अररिया) : अलग-अलग मामले में दो वांछित को फारबिसगंज पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। इसमें साइकल चोरी का आरोपी आलम टोला निवासी मो आशिक तथा अभियुक्त मटियारी निवासी मनोज चौहान शामिल है।
कृषि यांत्रिक मेला 6 व 7 जुलाई को
अररिया, संस: कृषि विभाग द्वारा आगामी 6 एवं 7 जुलाई को दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेला का आयोजन किया जायेगा। ये जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी अमीन अशरफ ने दी।

0 comments:

Post a Comment