Sunday, June 26, 2011

अपहृत लड़की बरामद, युवक को जेल

फारबिसगंज/रेणुग्राम(अररिया) : करीब दो माह पूर्व खवासपुर पंचायत से नाबालिग लड़की को अपहरण कर लेने के मामले में सिमराहा थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी युवक राज कुमार सहित अपहृत लड़की को बरामद करने में सफलता पाई। बरामदगी के बाद अपहृत लड़की मीना कुमारी (काल्पनिक नाम) को अररिया सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। सिमराहा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि युवती ने आरोपी युवक पर पिस्तौल का भय दिखाकर अपहृत कर लेने की बात बतायी है। इधर आरोपी युवक राज कुमार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया। उक्त मामले में संबंधित कांड संख्या 220/11 दर्ज कराया गया था। सिमराहा पुलिस ने दोनो को अररिया रेलवे स्टेशन पर गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया।

0 comments:

Post a Comment