Monday, June 27, 2011

एसएसबी: अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस पर निकाली झांकी


बथनाहा (अररिया), संसू: एसएसबी 24वीं बटालियन के बथनाहा स्थित मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस पर रविवार को हुए एक आयोजन में दर्जनों की संख्या में जवान, महिला, सिपाही एवं अधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर बल के सहायक सेनानायक आशुतोष सिंह ने उपस्थित जवानों को मादक पदार्थो के सेवन से बचने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि ड्रग्स की गलत लत के कारण एसएसबी के अबतक करीब 50 लड़कों को ट्रेन में यात्रा के दरम्यान लुटेरे, ठग व उठाइगीरों का शिकार होना पड़ा है।
एरिया आर्गेनाइजर आरडी चौधरी ने कहा ड्रग्स के अधिकतर शिकार युवा पीढ़ी के लोग होते हैं। सेना व अ‌र्द्धसैनिक बल भी इससे वंचित नही। उन्होंने उपस्थित जनों से नशा मुक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्प ले आगे बढ़ने का आह्वान किया। मौके पर डॉ. विकास कुमार ने भी संबोधित किया। गोष्ठी की समाप्ति उपरांत नगर के विभिन्न सड़क मार्ग से हाथ में नशा मुक्ति के विभिन्न स्लोगन की तख्तियां लिए एसएसबी के जवानों ने झांकी निकाली तथा अवाम से नशा छोड़ने का आह्वान किया। इस रैली में बल कई अधिकारी भी शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment