Thursday, June 30, 2011

12 गिरफ्तार


पलासी (अररिया) : पलासी थाना पुलिस ने बुधवार की रात्रि समकालीन अभियान के तहत अलग-अलग कांडों के 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हत्या कांड के अभियुक्त मो. मतीन, साकिन, श्यामपुर एवं तेरवाखुरी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। जबकि थाना कांड संख्या 65/2011 तथा 66/2011 के 11 अभियुक्तों को जमानत पर थाना से मुक्त कर दिया गया।

0 comments:

Post a Comment