Friday, July 1, 2011

फैक्ट्री के कर्मचारियों से नही मिले राहुल


फारबिसगंज (अररिया) : राहुल गांधी से मिलने के लिये इंतजार में खड़े ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्रा. लि. फैक्ट्री के कर्मचारी को शुक्रवार को मायूसी का सामना करना पड़ा। राहुल गांधी फैक्ट्री के करीब पहुंचकर भी उनसे मिले बिना ही लौट गये। हालांकि बाद में कर्मचारियों का ज्ञापन राहुल गांधी ने स्वीकार किया। कंपनी के कर्मचारी श्री गांधी से मिलकर मामले को लेकर अपनी बात रखना चाह रहे थे। कंपनी कर्मचारी हाथों में तख्तियां लिये खड़े थे जिस पर लिखा था 'राहुल गांधी प्लीज लीशन टू अस'। हालांकि श्री गांधी ने उन्हें अपनी बातों को उनके ई-मेल पर भेज देने को कहा है। श्री गांधी ने ओवर ब्रिज के उपर से ही निर्माणाधीन ग्लूकोज फैक्ट्री का नजारा देखकर मुआयना किया।

0 comments:

Post a Comment