जोगबनी (अररिया) : नेपाल में तस्करी पर अंकुश लगाने एवं विभिन्न नौकाओं से होकर तस्करी के सामानों को जब्त करने में नेपाल सशस्त्र पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। एक वर्ष में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का तस्करी का सामान जब्तकर भंसार को सौंपा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए सशस्त्र एसपी राघव सिंह थापा ने बताया कि चालू आर्थिक वर्ष में मोरंग सशस्त्र बल द्वारा तस्करी के माध्यम से जब्त एक करोड़ 23 लाख के सामानों को भंसार के सुपूर्द किया गया है। गत वर्ष भी सशस्त्र बल द्वारा एक करोड़ का सामान जो तस्करी के जरिए नेपाल जा रहा था को जब्तकर भंसार को सौंपा था। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तस्करी पर अंकुश लगने के बाद तस्करों द्वारा छोटे स्तर से इन अवैध तस्करी के कार्यो को भारत से नेपाल व नेपाल से भारत की दिशा में किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment