Friday, July 6, 2012

सीमांचल एक्सप्रेस से तीन किलो चरस किया जब्त


फारबिसगंज (अररिया) : बुधवार की रात जोगबनी से दिल्ली जाने वाली 12487 सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में फारबिसगंज स्टेशन पर छापेमारी कर कस्टम विभाग ने नेपाल निर्मित 2 किलो 77 ग्राम चरस बरामद किया। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी।
गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज कस्टम विभाग ने सहायक आयुक्त ज्योतिष दिव्य के नेतृत्व में आरपीएफ के सहयोग से उक्त ट्रेन पर छापेमारी की। जिसमें एक साधारण डिब्बे में सीट के उपर एक थैले में चरस लावारिस हालत में रखा मिला जिसे जब्त किया गया। अनुमान है कि छापेमारी की भनक मिलते ही इस प्रतिबंधित सामग्री का कूरियर फरार हो गया। विभागीय सूत्रों से बताया गया कि जब्त किए गए चरस की अनुमानित कीमत 83 हजार 250 रुपए हैं जिसे 8 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त किया गया।
छापामारी अभियान में कस्टम अधीक्षक राकेश रंजन, निरीक्षक रमेश चौबे, आर के चौबे, एस के पासवान, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, भोला बैठा, विजेन्द्र सिंह, टुनटुन सिंह, बीके यादव, आरपीएफ प्रभारी एहसान अली, नीरज प्रसाद घूसिया, टीपी सिंह आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment