Friday, July 6, 2012

जमीन विवाद में मारपीट, प्राथमिकी


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के कुआड़ी गांव में बुधवार को एक जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना को लेकर कुआड़ी निवासी अक्षय लाल पासवान पिता सुबेलाल पासवान ने कुआड़ी गांव के दस व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अक्षय लाल पासवान ने कद्दू के खेत को बरबाद करने, मारपीट कर घायल करने एवं लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए गोपाल पासवान, गोविंद पासवान, शंकर पासवान मसोमात फुलकुमारी, सोमनी देवी, आमना खातुन, रजिया खातुन, मो. हारुण मियां, आबिद मियां एवं कासिम मियां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। कुआड़ी ओपी सअनि कृष्णा प्रसाद सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 comments:

Post a Comment