Wednesday, July 4, 2012

न्याय नही मिला तो होगा आंदोलन: संघ


अररिया, : बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत अररिया की बैठक बुधवार को काली मंदिर धर्मशाला में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता रामदेव पासवान ने की। मौके पर संघ के राज्य सचिव डा. संत सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में डा. सिंह ने महलगांव में पदस्थापित नित्यानंद ततमा की पिटाई पर खेद प्रकट करते हुये एसपी से उचित कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान ने घायल चौकीदार को त्वरित सहयोग के लिये एसपी के प्रति आभार प्रकट किया। लेकिन बैठक में सर्व सम्मति से यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि पीड़ित चौकीदार को न्याय नही मिला तो वे लोग आंदोलनात्मक कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे। बैठक को तुलसी ऋषिदेव, फुलेश्वर मांझी, गोपाल झा, सूर्यानंद पासवान, विष्णुदेव पासवान, लक्ष्मण पासवान, सुधीर हरिजन, सुवास पासवान, विष्णु लाल मांझी, सुखदेव ततमा आदि ने भी संबोधित किया।

0 comments:

Post a Comment