भरगामा (अररिया) : करीब दो माह पूर्व रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत से अपहरण कर ली गई नीतू कुमारी को भरगामा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सीमावर्ती जदिया थाना क्षेत्र के बाजार चौक से बरामद किया है। उसे धारा 164 के तहत न्यायालय में बयान देने को ले बुधवार को अररिया भेज दिया गया।
नीतू के बदामदगी के बाद पुलिस को मामले से संबंधित कई अहम सुराग हाथ लगे हैं ।
यहां उल्लेखनीय है कि अपहरण के बाद नीतू के परिवारजनों द्वारा भरगामा थाना कांड सं. 47/12 में कुल पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आवेदन के आधार पर नामजद कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई थी लेकिन नीतू की बरामदगी में पुलिस नाकाम रही थी।
थानाध्यक्ष भरगामा अनमोल कुमार ने नीतू कुमारी के बरामदगी को उपलब्धि बताते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली की अपहृता नीतू सीमावर्ती जदिया थाना के बाजार चौक पर है और इसी आधार पर पुलिस ने छापामारी कर नीतू को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग नीतू का अपहरण शादी की नीयत से किया गया था। पुलिस के इस अभियान में अनि देवराज राय, पुअनि शिवपूजन व महिला चौकीदार आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment