Friday, July 6, 2012

न्यायिक जांच आयोग के समक्ष पेश हुए दो गवाह


अररिया : फारबिसगंज गोली कांड न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष जस्टिस (सेनि)माधवेंद्र सरन के सामने शुक्रवार को दो गवाह पेश हुए।
आयोग के सचिव डीजे (सेनि) एसएम नसीमुद्दीन ने बताया कि आज पांच गवाहों को पेशी का सम्मन भेजा गया था, लेकिन तीन नहीं पहुंचे। शेष दो गवाह मो.ताहिर व जाबुल ने अपनी गवाही दर्ज करायी। उन्होंने बताया कि शूनिवार को पांच अन्य विटनेस को सम्मन दिया गया है। इनमें भुटाई, बाजुल, रसीद, शफीक व मुरशीद शामिल हैं।
इस मौके पर कमीशन की ओर से वरीय अधिवक्ता विश्नाथ प्रसाद सिंहा, मुरारी ना. चौधरी व अंजनी पराशर, सरकार की ओर से वरीय अधिवकता अखिलेश्वर प्र. ंिसह, अरुण व प्रभु नारायण शर्मा, बियाडा की ओर से बीएस राज्य व‌र्द्धन तथा जिला प्रशासन की ओर से अशोक कुमार पूरी कार्रवाई के दौरान मौजूद थे।
आयोग के सचिव ने बताया कि अररिया में हर महीने के प्रथम व तृतीय सप्ताह के गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को आयोग मामले की सुनवाई करेगा।

0 comments:

Post a Comment