पलासी (अररिया) : पलासी-जोकीहाट मुख्य पक्की सड़क पर शुक्रवार अपराह्न मदरसा पुलिया से उत्तर टेम्पों बीआर 38सी-6861 के पलटने से उस सवार आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये। जबकि टेम्पों चालक चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा। वहीं घायल राजेश प्रसाद गुप्ता साकिन पलासी, सरिता देवी पति वीरेन्द्र प्रसाद यादव (पोठिया), भूवनेश्वर ऋषिदेव (बेलगच्छी), प्रियंका कुमारी (13 वर्ष), पोखरिया नविता कुमारी (10 वर्ष) नीलम कुमारी (9 वर्ष) दोनों साकिन पोठिया को स्थानीय ग्रामीणों ने पीएचसी पलासी में भर्ती कराया। जिनका पीएचसी में उपचार जारी है। इस बाबत डा. कुणाल शंकर ने बताया कि राजेश प्रसाद गुप्ता व सरिता देवी को प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर उपचार हेतु अररिया भेज दिया है। वहीं सूचना पाकर पलासी थाना पुलिस के पुअनि मिथलेश कुमार ने पीएचसी पहुंचकर घायलों से पूछताछ की।
0 comments:
Post a Comment