Wednesday, July 4, 2012

गीतवास के निकट अज्ञात महिला का शव बरामद


बसैटी (अररिया), : रानीगंज प्रखंड के गितवास बाजार से दक्षिण एवं रजबेली गांव से उत्तर सुनसान स्थान पर दुलारदेइ नदी के किनारे बुधवार को गड्ढे में मिट्टी से ढ़का हुआ एक महिला (30 वर्ष) का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर बौसी तथा रानीगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। रानीगंज थाना क्षेत्र में रहने के कारण रानीगंज थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया। शव का पहचान नही हो पाया था।
बताया जाता है कि लाश बुरी तरह सड़ जाने के कारण काफी बदबू कर रहा था। थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। परंतु पोस्ट मार्टम रिपोर्ट एवं अनुसंधान के बाद स्पष्ट हो जायेगा। घटना स्थल के समीप महिला का कपड़ा एवं कुछ देशी शराब के पाउच बरामद हुआ है। इधर घटना स्थल पर लाश को देखने काफी संख्या ग्रामीण उमड़ पड़े। सबों की जुबान पर यह तैर रहा था कि यह महिला कौन थी? इसकी हत्या क्यों की गई। बुधवार की सुबह जब मजदूरों ने खेत में काम करने गये तो नदी के किनारे शव को देखा जो जंगल की आग की तरह फैल गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी।

0 comments:

Post a Comment