फारबिसगंज (अररिया) : अररिया जिले में क्राइम का पैटर्न बदला है। जिले के थानों की गुंडा पंजी की सूरत भी बदलेगी। उक्त बातें अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि गुंडा पंजी में दलालों, आर्थिक अपराधियों और वैसे सफेदपोश शातिर लोगों के नाम जुड़ेंगे जो विधि व्यवस्था के लिए खतरा हैं। इससे गरीबों का शोषण भी रुकेगा। ऐसे लोगों की मासिक रिपोर्ट तैयार की जायेगी ताकि इनकी आर्थिक, आपराधिक, मुकदमेबाजी आदि पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि दो से अधिक मुकदमों वाले दलालों का नाम गुंडा पंजी में जायेगा। एसपी ने कहा कि अररिया में गरीबी अधिक है। यहां गरीबों का शोषण भी अधिक किया जाता है। सुरक्षा गार्ड रखकर सरकारी राशि जमा नहीं करने वालों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा। उन्होंने कहा स्टेटस सिंबल के लिए कुछ व्यापारी और कांट्रैक्टर पुलिस सुरक्षा गार्ड लेते हैं।
0 comments:
Post a Comment