अररिया : आगामी 11 से 31 जुलाई तक पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जायेगा। इसकी सफलता को लेकर बुधवार को सदर अस्पताल में जिले के सभी स्वास्थ्य प्रबंधक व बीसीएम की बैठक बुलाई गई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. बीके ठाकुर ने की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की आरडीडी डा.हुस्नआरा भी उपस्थित थीं। बैठक के दौरान सीएस डा. ठाकुर ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को गांव-गांव तक छोटा परिवार सुखी परिवार का संदेश पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने 11-31 जुलाई तक प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को प्रतिदिन एक महिला का परिवार नियोजन आपरेशन व एक पुरुष को कापर-टी लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा। इसके लिए पर्यवेक्षण का जिम्मा बीसीएम व स्वास्थ्य प्रबंधक को सौंपा गया। बैठक में डीपीएम रेहान अशरफ, एड्स डीपीएम अखिलेश कुमार, डा. जेएन माथुर, महामारी रोग विशेषज्ञ अरुणेन्दु झा, सुरेन्द्र बाबू, डीएचएस के डीपीसी कुमार मानवेंद्र सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment