सिकटी (अररिया) : आम अमाम की सेहत की देखभाल करने वाले प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य महकमे की हालत खुद नाजुक है। एक तरफ सरकार जहां स्वास्थ्य विभाग पर लाखों खर्च कर रही है, वहीं सिकटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 7 वर्षो से एक अदद लेबर वार्ड नहीं बन पाया है। वित्तीय वर्ष 2004-05 में सम विकास योजना से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर साढ़े छह लाख की लागत से लेबर वार्ड बनना था, जो अभी तक नहीं बन पाया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने दूरभाष पर बताया कि जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आयी थी जिसे बहुत जल्द तैयार कर लिया जायेगा।
ग्रामीण जानकी देवी, हसरत निशां, आशा देवी आदि दर्जनों महिला बताती हैं कि खासकर पीएचसी में प्रसव कराने के दौरान जगह के अभाव में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. जमील अहमद ने बताया कि लेबर वार्ड बन जाने से खासकर गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने जगह रहने से अवधि तक ठहराया जा सकता है, तथा एनबीसीसी युनिट प्रसव कक्ष में ही स्थापित किया जा सकता है। जिससे जच्चा व बच्चा दोनों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगा।
0 comments:
Post a Comment