Wednesday, July 4, 2012

शांतिपूर्ण रही कार्यपालक सहायक की परीक्षा

अररिया : जिले में 28 कार्यपालक सहायक पद के लिए पिछले दो दिनों से जारी लिखित परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग समाप्त हो गयी। परीक्षा के तीसरे व अंतिम दिन करीब 100 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जबकि पहले दिन 56, दूसरे दिन 72 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। बुधवार को उच्च विद्यालय में आयोजित लिखित परीक्षा के दौरान कदाचार करने के आरोप में एक छात्र पकड़ा गया। केंद्राधीक्षक के रूप में डीआईओ ने उक्त परीक्षार्थी के कांपी को जब्त कर लिया। डीआईओ सौम्यव्रत सिन्हा ने बताया कि 28 पदों के लिए आन लाइन से कुल 1100 आवेदन प्राप्त हुए थे। लिखित परीक्षा में सफल छात्र का कंप्यूटर पर परीक्षा लिया जायेगा। परीक्षा केंद्र पर वीक्षक के रूप में एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, आईटी मैनेजर कृष्णेन्दु कर्मकार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment