अररिया/पलासी : पलासी प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डकैता के प्रधानाध्यापक पर सरकारी राशि के गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने पलासी बीईओ मंसूर आलम को दिया है। डीईओ श्री प्रसाद द्वारा जारी पत्र (पत्रांक 2024) के अनुसार विद्यालय के प्रभारी एचएम बिनोद कुमार मांझी के विरुद्ध ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत किया था। वहां से प्राप्त शिकायत पर डीईओ ने जांच कराई तो आरोप सत्य पाया। श्री मांझी पर पोषाक मद की 82 हजार तथा एमडीएम मद में 2.55 लाख रु. गबन करने का आरोप है। इधर डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी राशि की बंदरबाट की गई है। स्कूल में भी कभी ठीक ढंग से एमडीएम का संचालन नहीं किया गया है।
0 comments:
Post a Comment