Friday, July 6, 2012

ससुराल से आने के क्रम में वृद्ध की मौत

अररिया : सरसी बरैना स्थित अपने ससुराल से अररिया आने के क्रम में गुरुवार को रास्ते में हीं 65 वर्षीय वृद्ध जमींदार महतों बीन टोला अररिया की मौत हो गयी। शव अररिया पहुंचने के बाद उनके परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे को दी। एसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है। पुलिस के समक्ष परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है। जबकि जानकारों की मानें तो ससुराल में वृद्ध ने जमकर शराब पी थी। इसी क्रम में वह बीमार पड़ गया था। ससुराल वालों ने उन्हें अररिया लाने का प्रयास किया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।

0 comments:

Post a Comment