Wednesday, July 4, 2012

सबके सहयोग से सुधारा जायेगा रैंक: डा. ठाकुर


अररिया : लंबे समय से अररिया में सिविल सर्जन का कार्य प्रभारी के माध्यम से ही चल रहा था। बुधवार को नये सिविल सर्जन के रूप में डा. विमलकांत ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने आरडीडी डा. हुस्नआरा वहाज से प्रभार लिया।
प्रभार लेने के पश्चात डा. ठाकुर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले के रैंक में सुधार लाना है। यह काफी चुनौतीपूर्ण है, पर समाज के प्रबुद्धजन, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी के सहयोग से इसे पूरा कर लिया जायेगा। प्रभार आदान-प्रदान के वक्त आरडीडी डा. हुस्नआरा, डीएस डा. जेएन माथुर, डा. मोईज, डा. जमाल अहमद, डा. जहांगीर आलम, डा. नजीमउद्दीन सिद्दीकी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment