Wednesday, July 4, 2012

लोड ट्रक खराब हो जाने से राजमार्ग पर लगा लंबा जाम


रानीगंज (अररिया) : रानीगंज-भरगामा मोड़ पर सड़क निर्माण कंपनी का एक लोडेड ट्रक खराब हो जाने से बुधवार की सुबह से ही अररिया-सुपौल मार्ग अवरुद्घ रहा। जाम के कारण इस सड़क के दोनों दिशाओं में दूर-दूर तक भारी वाहनों की कतार खड़ी रही। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने स्थानीय प्रशासन की मदद से सड़क से ट्रक को हटाकर आवागमन बहाल करने का प्रयास किया। परंतु क्षमता से अधिक भार लिये ट्रक को हटाया नही जा सका। बताया जाता है कि सड़क निर्माण कंपनी गैमन इंडिया के इस ट्रक पर क्षमता से कई गुणा अधिक निर्माण सामग्री लोड है। सड़क के निर्माण के बाद लोगों को जहां आवागमन की ढेर सुविधाएं प्राप्त हुयी है वहीं इस स्टेट हाइवे 76 एवं 77 पर सड़क दुर्घटनाएं एवं इन पर चलने वाली भारी वाहनों से उत्पन्न जाम के कारण लोगों की परेशानियां काफी बढ़ने लगी है।

0 comments:

Post a Comment