जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के कुर्सेल पंचायत अन्तर्गत उखवा गांव में आगंनबाड़ी केंद्र संख्या 9 की सेविका व सहायिका चयन को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने चयन पर सवाल उठाते हुए लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है। ग्रामीणों के चयन में सीडीपीओ एवं प्रधान लिपिक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। उधर सीडीपीओ रंजना सिंहा एवं प्रधान लिपिक विष्णुदेव प्रसाद ने आरोपों का बेबुनियाद बताया।
स्थानीय मुखिया मो. कासिम ,वार्ड सदस्य शीला देवी, तारकेश्वर राय सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा डीएम को सौंपे गए आवेदन में कहा है कि सेविका व सहायिका चयन को लेकर 26 जून को आमसभा का आयोजन संबंधित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता के बगैर कर ली गई। जबकि नियमानुसार उस पोषक क्षेत्र के वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में आमसभा होनी चाहिए। वार्ड सदस्य शीला देवी ने कहा है कि आमसभा के दिन उनके पति को चयनित सेविका के पिता द्वारा आमसभा की सूचना दी गई लेकिन इससे पूर्व व आवश्यक कार्य से अररिया चली गई थी। जल्दबाजी में वार्ड सदस्य के बगैर पंच सदस्य की अध्यक्षता में आमसभा कर ली गई ।
0 comments:
Post a Comment