Friday, July 6, 2012

सात तक नहीं बंटी पोशाक राशि तो कार्रवाई : बीईओ



जोकीहाट(अररिया) : सात जुलाई तक पोशाक राशि वितरण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीईओ गयासुद्यीन अंसारी ने आयोजित गुरु गोष्ठी में प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा। गोष्ठी में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालय कार्यावधि में 33 घटे के बदले 45 घंटे एवं गुणवत्त्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। मौके पर डीडीओ शमीम अख्तर, अंचल सचिव मुजाहिद आलम, बीआरपी शमीम अख्तर , प्रधानाध्यापक मरगुब आलम, मुर्तजा आलम,वदुरा खातून, बबीता शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment