Saturday, July 7, 2012

प्रधानाध्यापक पर फर्जी निकासी का आरोप


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के उ.म.वि. उखवा के प्रधानाध्यापक पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से राशि निकासी करने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर सचिव ने जिला एमडीएम प्रमारी, डीईओ,बीईओ,इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की गयी है। प्रधानाध्यापक मुजाहिद हुसैन ने आरोपों को गलत बताया। सचिव पुलन देवी ने अपने आवेदन में लिखा है कि जबसे खाता खोला गया तबसे एक बार सचिव से हस्ताक्षर लिया गया है। सचिव व ग्रामीणों का आरोप है कि भवन निर्माण ,एमडीएम की राशि प्रधानाध्यापक द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर निकासी की जाती है। पूछने पर प्रधानाध्यापक बताते हैं कि अब सचिव के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है। सचिव का कहना है कि वे महादलित जाति की अनपढ़ महिला है उसे प्र.अ के क्रियाकलाप पर यकीन नहीं है। जांच कर उक्त महिला ने कार्रवाई की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment