Friday, July 6, 2012

मार्शल गाड़ी पलटी, तीन घायल

अररिया: चन्द्रदेई-रजोखर मार्ग पर गुरुवार की सुबह पोखर के निकट अररिया की ओर आ रही एक मार्शल गाड़ी पलटी खा गयी। गाड़ी पलटने से उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या बीआर 19बी 1489 अररिया की ओर आ रही थी। रास्ते की खराबी के कारण चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया।

0 comments:

Post a Comment