भरगामा (अररिया) : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर परिमल संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में खजुरी अवस्थित परिमल संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, पटना तथा दिल्ली व बनारस से कलाकारों ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन शास्त्रीय गायक पंडित परिमल यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि मंच संचालन संगीत प्रेमी सह युवा साहित्यकार अजय भारती अकेला ने किया। वहीं तबला पर अरविंद कुमार एवं तानपूरा पर मंटू ने संगत किया। कार्यक्रम का आगाज स्वाती, भानू प्रिया, उर्वसी आदि ने स्वागत गान से किया। तत्पश्चात विभिन्न कलाकारों में संजीव राग मालकोष, अजय झा ध्रुपद, शंभू शरण कलावती, मुकेश राग दरवारी, प्रियंका राग केदार, माधुरी राग बहार व डेजी, शूलो राही आदि ने गजल व भजन गायन कर शमा बांध दिया। वहीं उपस्थित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी प्रात: कार्यक्रम समाप्ति तक कार्यक्रम में प्रत्येक प्रस्तुति के बाद ताली पीटने पर मजबूर रहे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों में दामोदर यादव, प्राथी सुप्रिया समेत दर्जनों कलाकारों ने भी हिस्सा लिया तथा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति प्रस्तुत कर कला का लोहा मनवाया।
0 comments:
Post a Comment