भरगामा: अररिया सुपौल मुख्य मार्ग पर खजुरी पुल के समीप गुरुवार की सुबह मालवाहक ट्रक (बीआर 01 जीसी 0482) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी चालक व खलासी सुरक्षित रहे। बताया जाता है कि तेज गति से आ रही ट्रक जदिया की ओर जा रही थी जो खजुरी के समीप बिलैनियां नदी पर बने पुल से टकरा गई। यहां बताते चले कि करीब एक माह पूर्व भी इसी पुल से एक ट्रक टकराई जो नदी में गिर गई थी। बताया जाता है कि नवनिर्मित एसएच की चौड़ाई की अपेक्षा पुल के संकीर्ण होने के कारण दुर्घटना हो रही है।
0 comments:
Post a Comment