फारबिसगंज (अररिया) : पूर्णिया के जलालगढ़ स्थित कमलपुर से लौट रहे यात्रियों से भरा एक मैजिक गाड़ी बुधवार को एनएच 57 फारबिसगंज नरपतगंज मार्ग पर चकरदाहा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें एक दर्जन यात्री तथा राहगीर जख्मी हो गए। सभी घायलों को फारबिसगंज स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैजिक यात्री पर सवार सभी यात्री सुपौल जिला अंतर्गत राघोपुर प्रखंड के करजाइन बाजार थाना क्षेत्र के मनसापुर गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। घायलों में मनसापुर गांव की रंजू देवी, मंजू देवी, कुसमी देवी, पिंकी कुमारी, भोलवी देवी, प्रमोद मेहता, सीताराम मेहता, चकरदाहा गांव के उमेश दास सहित अन्य शामिल हैं। बताया जाता है कि तेज गति से जा रही यात्रियों से भरी उक्त मैजिक गाड़ी चकरदाहा के समीप साइकिल सवार को बचाने के क्रम में अचानक पलट गई। स्थानीय लोगों तथा नरपतगंज पुलिस की मदद से घायलों को इलाज हेतु लाया गया। एसआई विजय शंकर साह तथा एसआई केके झा ने अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन की।
0 comments:
Post a Comment