अररिया : बुधवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला समाहर्ता एम सरवणन ने की। मौके पर श्री सरवणन ने अंचलवार सैरातों की बंदोबस्ती तथा विभागीय वसूली की जानकारी लिया। इसके बाद उन्होंने पाया कि जिला निबंधन कार्यालय ने जून माह तक लक्ष्य के विरूद्ध 148 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है। निबंधन कार्यालय ने जून तक के लक्ष्य 612 लाख के विरूद्ध 904 लाख 61 हजार वसूल कर लिया है। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी सदन लाल जमादार ने बताया कि जून तक 101.19 लाख का लक्ष्य निर्धारित था। इसके विरूद्ध 124.20 प्रतिशत अर्थात 125.68 लाख की वसूली हुई है। अनुमंडल राजस्व शाखा में म्यूटेशन के कुल 182 में से मात्र 29 का ही नामांतरण हुआ है। बीएलडीआर कुल 224 दायर हुआ। इसमें मात्र 31 का ही निष्पादन हो पाया। इसके अलावा वाणिज्य कर, उत्पाद विभाग की भी समीक्षा हुई। इस अवसर पर डीटीओ सदनलाल जमादार, रजिस्ट्रार सुरेश कन्नौजिया, फारबिसगंज के प्रभारी एसडीओ मुकेश कुमार सिन्हा, अररिया सीओ तैयब आलम शाहिदी आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment