पलासी (अररिया) : प्रखंड के मैना गांव निवासी मंजूर आलम ने अपने ही गांव के मो.मुस्लिम व अन्य पर साजिश व जालसाजी कर बेची जमीन के नाम पर रुपये ठगी कर दोबारा उसी जमीन को रजिस्ट्री करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।
थाना कांड सं. 70/12 के तहत पांच व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने साल 2008 में गांव के ही मो. मुस्लिम से साढ़े नौ डी. जमीन खरीदी थी। अचानक 20 जून 12 को मुस्लिम व उनकी पत्नी बीबी सम्बुलिया, शोयेब, तोहीद व एकराम सूचक को कहने लगे कि यह जमीन उनकी है। विरोध करने पर मारपीट आरंभ कर दिया। इस बीच हल्ला सुनकर ग्रामीण भी आ गये। इस क्रम में सम्बुलिया ने कहा कि यह जमीन उनके नाम से केवाला है। जिसको लेकर ग्रामीण पंचायती हुई, जिसमें उसने केवाला भी दिखायी। केवाला में मुस्लिम द्वारा 21.10.2008 को ही उक्त जमीन अपनी पत्नी (सम्बुलिया) के नाम से रजिस्ट्री कर दिया गया है। इस बाबत सूचक ने उक्त सबों पर साजिश के तहत जालसाजी कर रुपये ठगी व उसी जमीन को पुन: रजिस्ट्री का आरोप लगाते हुए पलासी थाना से न्याय की गुहार लगायी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की सघन तहकीकात कर रही है।
0 comments:
Post a Comment