Friday, July 6, 2012

शब-ए-बारात पर विशेष सफाई अभियान


फारबिसगंज (अररिया) : शब-ए-बारात को लेकर फारबिसगंज नगर परिषद द्वारा शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें तहत सड़कों एवं नालों में चुना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। इस कार्य में दर्जनों सफाई कर्मियों को लगाया गया है।
उक्त बातें शहर में जारी सफाई कार्यो का निरीक्षण के दौरान उप मुख्य पार्षद मोती खान ने कही। बताया कि इस महत्वपूर्ण पर्व को लेकर कब्रिस्तान, मजार एवं सड़कों को रोशन करने की व्यवस्था भी की गई है। जिसमें नप द्वारा सेनीटरी इंस्पेक्टर गणेश राय के निगरानी में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment