अररिया : वर्षों से इस चौक पर जलजमाव होता है। बच्चों को स्कूल जाने में, महिलाओं को बाजार जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर परिषद प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, पर शायद आरएस में नाला बनाने के लिए प्रतिवर्ष राशि की कमी हो जाती है। ये तल्ख तेवर वाले शब्द अररिया आरएस के वार्ड नं. 4 के निवासियों का है। मोहिनी देवी अस्पताल मोड़ पर 2 से तीन फीट जल जमा है। स्कूल के बच्चे पानी होकर स्कूल जा रहे हैं। स्कूली बच्चे यामिनी गोयल, आयूष गोयल, ने बताया कि रोज जूता व स्कूल बैग भींग जाता है। जबकि स्थानीय निवासी राजू अग्रवाल, चंदन गुप्ता, अजय अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, अनिल, लाल बाबू जायसवाल आदि का कहना है कि नप प्रशासन आरएस के साथ सौतेला व्यवहार करता है। वहीं वार्ड पार्षद गौतम साह का कहना है कि सड़क अतिक्रमण का शिकार है। प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। कई बार नाला का प्रस्ताव नप को दिया गया, पर आरएस के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है।
Friday, July 6, 2012
वर्षों से होता है जलजमाव, पर कोई नहीं सुनता..
अररिया : वर्षों से इस चौक पर जलजमाव होता है। बच्चों को स्कूल जाने में, महिलाओं को बाजार जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर परिषद प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, पर शायद आरएस में नाला बनाने के लिए प्रतिवर्ष राशि की कमी हो जाती है। ये तल्ख तेवर वाले शब्द अररिया आरएस के वार्ड नं. 4 के निवासियों का है। मोहिनी देवी अस्पताल मोड़ पर 2 से तीन फीट जल जमा है। स्कूल के बच्चे पानी होकर स्कूल जा रहे हैं। स्कूली बच्चे यामिनी गोयल, आयूष गोयल, ने बताया कि रोज जूता व स्कूल बैग भींग जाता है। जबकि स्थानीय निवासी राजू अग्रवाल, चंदन गुप्ता, अजय अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, अनिल, लाल बाबू जायसवाल आदि का कहना है कि नप प्रशासन आरएस के साथ सौतेला व्यवहार करता है। वहीं वार्ड पार्षद गौतम साह का कहना है कि सड़क अतिक्रमण का शिकार है। प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। कई बार नाला का प्रस्ताव नप को दिया गया, पर आरएस के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment