Saturday, February 19, 2011

परिचर्चा व प्रश्नोत्तर कार्यक्रम आयोजित


कुर्साकांटा (अररिया) : सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के तहत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष स्टेडियम में ग्रामीण विकास कार्यक्रम पर परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम की शुरूआत अंचलाधिकारी विजय किशोर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की।
ग्रामीण स्तर पर केन्द्र प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने का काम लोगों को जागरूक करने खासकर मनरेगा के तहत चल रहे मजदूरों को 100 दिन का कार्य बेरोजगारी भत्ता आदि के विषय में जानकारी दी गयी। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के प्रश्नों का जवाब संबंधित पदाधिकारीगण द्वारा दिया गया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय) नवल किशोर झा कार्यपालक अभियंता लाल बाबू महतो लोगों को जानकारी देते हुए बताया। प्रखंड के तेरह पंचायत में मनरेगा के तहत 93 योजनाएं हेतु 3 करोड़ 3 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं इसके लिए 2500 से 3000 लेवरों को नामांकित किया गया है। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत बीपीएल और एपीएल को शौचालय हेतु सरकारी सहायता, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल सुविधा आदि विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा 100 दिनों का रोजगार कानून की गारंटी है काम नहीं मिलने पर 60 दिनों का बेरोजगारी भत्ता पाने के बारे में जानकारी दी गयी। ग्रामीणों को अपनी समस्याएं एवं शिकायतों को रखने का अवसर इस कार्यक्रम में प्रदान किया गया। जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने एड्स रोकथाम के लिए किये गये विभिन्न कारगर योजनाएं के बारे में प्रकाश डाला। गौरतलब है कि सरकार द्वारा गरीबों के उत्साह के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ, पारदर्शी तरीके से समाज के अंतिम कतार में खड़े सबसे गरीब आदमी तक कैसे पहुंचाये जाय इसके लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर यह विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
मौके पर एसडीओ (पीएचडी) अमित कुमार, जे.ई. पंकज कुमार, नवल किशोर झा, लाल बाबू महतो, शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक आदि मौजूद थे।

रेफरल अस्पताल में बिचौलिये सक्रिय


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेफरल अस्पताल इन दिनों बिचौलियों के चंगुल में फंसा हुआ है। बिचौलियों के बढ़ते प्रभाव के कारण मरीज आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। अस्पताल परिसर में सक्रिय बिचौलिये अच्छे इलाज का ताम-झाम देकर मरीजों को कथित तौर पर निजी अस्पतालों में पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
रेफरल अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध रहने के बावजूद मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में किया जाना सरकारी योजना पर प्रश्नचिन्ह लगता है।
वहीं रेफरल अस्पताल में अवैध उगाही के मामलों ने भी यहां पर बिचौलियों की सक्रियता को हवा दी है। हरिपुर गांव की एक मरीज ने अवैध उगाही के मामले को लेकर मुख्यमंत्री व सीएस को आवेदन दिया था। इस पर संबंधित कर्मी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण भी पूछा गया। इधर रेफरल प्रभारी डॉ. जेएन प्रसार ने अस्पताल में बिचौलियों के प्रभाव तथा अवैध उगाही की बात से इंकार किया है।

आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के बीच बंटी राशि


बथनाहा (अररिया)  : सीमावर्ती फारबिसगंज अंचल के भागकोहलिया पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 09073 नया बाजार, डोम टोला में बच्चों के बीच ढाई सौ रुपये की दर से 'स्कूल पूर्व प्रोत्साहन राशि' का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सेविका विनीता तथा सहायिका सुनयना देवी के साथ-साथ पंसस संतोष कुमार मंडल सरपंच पार्वती देवी, सरपंच, आदि उपस्थित थे। राशि का वितरण कुल 40 बच्चों के बीच किया गया।

ज्ञान से मिलती है जीवन पथ पर प्रगति की प्रेरणा


फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर के हाल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवम कक्षा के भैया बहनों ने दशम कक्षा के भैया बहनों को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता किशोर भारती के अध्यक्ष सुयश ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के आचार्य गण धीरेन्द्र जी, अशोक जी, अरविंद ठाकुर, जगन्नाथ जी आदि ने कहा कि विद्यालय से प्राप्त ज्ञान व संस्कार ही मनुष्य को जीवन पथ पर सदैव अग्रसर बनाये रखने की प्रेरणा देता है। वहीं विभाग निरीक्षक नकुल शर्मा ने कहा कि आचार्यो द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर ही छात्रों एवं राष्ट्र का कल्याण संभव है। विद्यालय के सचिव सीताराम जायसवाल, संरक्षक डॉ. एनएल दास और डॉ. एसपी नायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास, संकल्प, निष्ठा और आत्मविश्वास के विशेष गुण है जिन्हें छात्रों को अपनाना आवश्यक है। जबकि विद्या मंदिर के प्राचार्य शंभू शरण तिवारी और शिशु मंदिर के प्राचार्य भोला प्रसाद ने छात्र छात्राओं को देश भक्तजन, मातृ, पितृ भक्त, बनने का संदेश देते हुए उन्हें सीसीई तथा ग्रेडिंग प्रणाली के बारे में जानकारी दी।

दबंगों ने नाबालिग व उसके पिता को पीटा

बथनाहा (अररिया) : बथनाहा ओपी क्षेत्र के सोनापुर गांव में गेहूं की फसल को बकरियों से चरा डालने का विरोध करने पर दबंगों ने एक लड़की व उसके पिता की पिटाई कर दी। इस संबंध में बथनाहा ओपी में पीड़िता द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है। पीड़िता द्वारा गांव के पांच लोगों को नामजद किया गया है।

युवक को पीट-पीट कर मार डाला


रानीगंज (अररिया) : रानीगंज थाना क्षेत्र के बेंगवाही गांव में आपसी विवाद को लेकर 45 वर्षीय युवक सदानंद ऋषिदेव की हत्या गुरुवार को पीट-पीट कर कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही जिला में नव पदस्थापित एसपी गरीमा मलिक ने शुक्रवार को अहले सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा रानीगंज थानायक्ष को कई निर्देश दिये। शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है। इस संबंध में मृतक की पत्‍‌नी हीना देवी ने रानीगंज थाना में पांच लोगों को नामजद करते हुये प्राथमिकी दर्ज करायी है। मिली जानकारी के अनुसार सदानंद ऋषिदेव पास के टोला में एक मुंडन संस्कार में भाग लेने गया था। वहां से भोज खाकर रात्रि में वह लौट रहा था कि गांव के पास ही उनकी चार पांच लोगों से भिड़त हो गयी। इसी क्रम में उन लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
दर्ज प्राथमिकी में अखिलेश ऋषिदेव, मिथुन ऋषिदेव, गोविंद ऋषिदेव, जोगी ऋषिदेव तथा जामुल ऋषिदेव पर हत्या का आरोप लगाया गया है। आरक्षी अधीक्षक श्री मती मलिक ने थानाध्यक्ष अरूण कुमार को शीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। इस घटना को लेकर गांव के इस महादलित टोला में भय का माहौल बना हुआ है।

गणिनाथ गोविंद पूजन समारोह 20 को

अररिया : मध्य देशीय वैश्य बन्धु संस्था द्वारा अररिया के ओमनगर में आगामी 20 फरवरी को बाबा गणिनाथ गोविंद जी पूजन समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर शहर के वार्ड न. 8 स्थित पावर हाउस के सामने आयोजन स्थल पर पूजन को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। शहर के कई चौक-चौराहों पर तोरण द्वारा व बैनर-पोस्टर लगाये गये हैं। कार्यक्रम को लेकर मध्य देशीय वैश्य बंधु के दर्जनों कार्यकर्ता खासकर अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष वकील प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार साह जुटे हैं।

सास बहु घायल

कुसियारगांव (अररिया) : आपसी विवाद को लेकर मदनपूर ओपी क्षेत्र के धौकरिया गांव में शुक्रवार को सास-बहु के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हो गयी। सास प्रभा देवी एवं बहु भागवती देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया।

घर-घर जाकर न्याय दिलाना ही उद्देश्य : ब्रजनन्दन


अररिया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के सौजन्य से शुक्रवार को अररिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 538 लंबित मामलों का निष्पादन किया गया। कई मामलों में सुलह समझौता कराया गया।
मामलों के निष्पादन के बाद चलंत लोक अदालत के न्यायिक सदस्य ब्रजनन्दन प्रसाद ने कहा कि इसका उद्देश्य घर-घर जाकर न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व भारत सरकार ने कोर्ट का चक्कर लगाने वाले गरीब लोगों को शीघ्र न्याय देने के उद्देश्य से ही प्राधिकार का गठन किया है। उन्होंने यह भी बताया कि चलंत लोक अदालत में दिये गये फैसले के विरुद्ध किसी अदालत में अपील नहीं की जा सकती है। न्यायिक सदस्य श्री प्रसाद ने उपस्थित मुखिया, सरपंच से अपील करते हुए कहा कि पारिवारिक कलह, छोटे-छोटे दीवानी मामले वे खुद समाज में बैठकर निबटायें।
मौके पर चलंत लोक अदालत के अधिवक्ता सदस्य राम निवास प्रसाद, सा. कार्य. सदस्य राम निरंजन शर्मा, विधि छात्र विजय कु. साह, अजीत सौरव, सदर एसडीओ डॉ. विनोद कुमार, विधि शाखा के उप समाहर्ता प्रभारी विजय सिंह समेत कई बीडीओ, सीओ, मुखिया, सरपंच आदि मौजूद थे।

सेविका चयन को ले आमसभा आयोजित


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के काकन पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय काकन केन्द्र संख्या- 93 के सेविका पद के चयन के लिए फुचनी देवी वार्ड सदस्या की अध्यक्षता में ग्रामीणों की आम सभा आयोजित की गई। आमसभा में मेधा सूची में सर्वोच्च मेधा अंक होने के कारण शदफ कहकशां को सेविका पद के लिए चयन किया गया। इस दौरान मौके पर सीडीपीओ शबाना परवीन, सहायक विष्णुदेव प्रसाद, मास्टर सइदुर्रहमान, वफा हसन उर्फ प्यारू, इफ्तखार आलम, डॉ. जावेद, मो. रकीब, रहमान, मो. तनवीर, साबिर आलम आदि उपस्थित थे।
सिसौना पंचायत के केन्द्र सं. 163 पर सेविका पद के चयन को प्रचार-प्रसार में कमी के कारण सीडीपीओ शबाना परवीन ने अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया

महंगाई के खिलाफ भाजपा का धरना 21 फरवरी को

अररिया  : महंगाई के खिलाफ आगामी 21 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की जिला शाखा ने सभी प्रखंडों में एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत के नेतृत्व में ने शुक्रवार को हुई एक बैठक में लिया गया। बैठक में सभी प्रखंडों में धरना के लिये प्रखंड प्रभारी भी प्रतिनियुक्त किये गये। इसके मुताबिक जिला मुख्यालय के लिये विजय जैन, कुर्साकांटा अविनाश कुमार सिंह, पलासी गोपाल ठाकुर, सिकटी विजय विश्वास, जोकीहाट संजय यादव, फारबिसगंज ओम प्रकाश, रानीगंज लक्ष्मण मंडल, भरगामा संतोष एवं नरपतगंज में उमानंद राय को प्रभारी बनाया गया है।

नुकसान का आकलन कर प्रशासन अविलंब सरकार को अवगत कराये

अररिया : पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. तसलीमुद्दीन ने अररिया स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिला प्रशासन से मांग की कि पिछले दिनों आयी चक्रवाती तुफान और बर्फबारी से हुई व्यापक तबाही का आकलन कर अविलंब राज्य सरकार को अवगत कराये ताकि पीड़ित किसानों को सही समय पर मुआवजा उपलब्ध करायी जा सके साथ ही मकानों की क्षति का भी डाटा सरकार को दिया जाये ताकि उसे इंदिरा आवास देकर उन्हें पुन: बसाया जा सके। श्री तसलीमुद्दीन ने कहा कि इस आपदा से व्यापक क्षति हुई है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया तो किसानों की स्थिति और बदतर हो सकती है। श्री तसलीम ने कहा कि राज्य सरकार की नियत बिलकुल साफ है। जरूरत है प्रशासन के आला पदाधिकारी भी इसमें रूचि लेकर सरकार को सही स्थिति से अवगत करायें।

समान विचारधारा के साथ मिलकर नई पार्टी बनायेगी जमाअत : मुजतबा

अररिया, : आजादी के 63 वर्ष के बाद भी आज समाज में नाबराबरी कायम है। आम लोगों को सामाजिक न्याय नहीं मिल पाया है। यही कारण है कि समाज के अधिकांश लोग आज भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ नहीं पाये हैं। यह बातें जमाअते इसलामी हिंद के मिल्ली व सामाजिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव मुजतबा फारूक ने कही। शुक्रवार को अररिया स्थित एवरग्रीन होटल में प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आज समय की मांग और लोगों की जरूरत हो गयी है कि समान विचारधारा के लोगों के साथ मिलकर नयी राजनीतिक पार्टी बनायी है। इसी के तहत जमात इसलामी सामाजिक न्याय के लिए राजनीति पहल कर रही है तथा जल्द ही आम राय कायम कर समान विचारधारा के सभी जाति धर्म के लोगों के साथ मिलकर एक नयी राजनीतिक पार्टी बनायी जायेगी जिसकी घोषणा मार्च के अंत तक करने का निर्णय लिया गया है। इसी सिलसिले में अररिया में भी एक बैठक की गयी है जिसमें अररिया के बुद्धिजीवी एवं विभिन्न जातीय समुदाय के लोग मौजूद थे। प्रेस वार्ता के समय जमाअते इसलामी के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी नैयरूज्जमा व अमीरे मुकामी मो. मोहसिन भी मौजूद थे।

शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण

जोकीहाट (अररिया)  : महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर पंचायत अंतर्गत मटियारी निवासी रीना देवी पति दिलीप पासवान ने अपनी चौदह वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी के अपहरण को ले प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांड संख्या 29/11 में गांव कुंदन पासवान सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 13 फरवरी को रीना देवी अपनी दो पुत्री रिंकी व आरती को घर में छोड़ मटियारी चौक पर सामान लेने आयी थी। घर लौटने पर रिंकी को नहीं देखा। इस पर दूसरी पुत्री आरती ने बताया कि गौरी देवी रिंकी को बुलाकर ले गयी है। इस बीच छानबीन करने में पड़ोसी ने बताया कि नया टोला पूर्णिया सिटी निवासी कुंदन पासवान (गौरी का भाई) के मोटरसाइकिल पर रिंकी गयी है। कुंदन के परिजनों को कहने पर लगातार टालमटोल कर रहे हैं। रिंकी की मां रीना देवी ने गौरी के भाई कुंदन द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के शादी की नीयत से अपहरण का आरोप लगाया है। महलगांव थानाध्यक्ष मामले की तहकीकात कर रहे हैं।

भूमि विवाद में मारपीट, तीन जख्मी

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के सतबिट्टा गांव में घर बनाने को ले हुए भूमि विवाद में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गये। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है। इस सिलसिले में अलाउद्दीन नामक व्यक्ति ने गांव के ही कमरूज्जमा, अमीरूज्जमा, असरफुज्जमा एवं बीबी अहमदी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कांड संख्या 28/11 दर्ज कराया है।

केन्द्र प्रायोजित योजनाएं की दी गई जानकारी

कुर्साकांटा (अररिया)  : सूचना प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के तत्वावधान में गुरुवार को ग्रामीण विकास कार्यक्रम पर आधारित परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम सुभाष स्टेडियम में आयोजित किये गये। कार्यक्रम की शुरूआत अंचलाधिकारी विजय किशोर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में केन्द्र प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। खासकर मनरेगा के तहत 100 दिनों का रोजगार देने व काम नहीं मिलने पर 60 दिनों का बेरोजगारी भत्ता के बारे में जानकारी दी गयी। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा एवं कार्यपालक अभियंता लाल बाबू महतो ने लोगों को बताया कि प्रखंड के तेरह पंचायतों में मनरेगा के तहत 93 योजनाएं के लिए 3 करोड़ 3 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय हेतु सरकारी सहायता, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल सुविधा आदि विभिन्न पहलुओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं एवं शिकायतें रखीं। वहीं जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने एड्स रोकथाम के लिए योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला।

बिना फार्म भरे आया प्रवेश पत्र

फारबिसगंज (अररिया)  : 23 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा तय है। छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र दिये जा रहे है। इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कारगुजारी सामने आने लगी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के जिला स्कूल (शांति देवी धीर नारायण गुप्ता राजकीय उच्च विद्यालय) से कुल 231 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक का फार्म भरा था। किंतु जब समिति से प्रवेश पत्र निर्गत किया गया तो उनमें तीन छात्रों का प्रवेश पत्र भेजा ही नही गया है। जबकि तीन ऐसे छात्रों का प्रवेश पत्र भेज दिया गया है जिन्होंने फार्म भरा ही नही था। जिन छात्रों का प्रवेश पत्र नही आया वे काफी परेशान हैं। इस बाबत जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए गलती में सुधार की बात कही।

Friday, February 18, 2011

विधायक ने किया स्कूलभवन का शिलान्यास



अररिया : रानीगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत पचीरा स्थित मध्य विद्यालय कमलपुर में बुधवार को स्थानीय विधायक परमानंद ऋषिदेव ने बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत तीन कमरे के भवन की आधार शिला रखी।
इस अवसर पर विधायक श्री ऋषिदेव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा शिक्षा को जन-जन तक फैलाने की बात कही। मौके पर कामेश्वर लाल कर्ण, किंकर सिंह, रिंकू वर्मा, बलभद्र झा, मदनेश्वर लाल कर्ण, निर्मल सिंह, सत्यनारायण मेहता, सुबोध सिंह, सुभाष कुमार झा, संजय झा, अनंत लाल झा, अकीमुद्दीन सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Thursday, February 17, 2011

जिलाधिकारी ने लिया फसल क्षति का जायजा


रानीगंज/भरगामा (अररिया)  : बुधवार को हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से रानीगंज व भरगामा प्रखंड में बड़े पैमाने पर फसल क्षति हुई है। क्षति आकलन को ले गुरूवार को जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने ओला पीड़ित गांवों का भ्रमण व कर्मचारियों को स्थल जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है। वहीं, भरगामा के जयनगर में मुआवजे की मांग को ले पीड़ितों ने सड़क जाम कर दिया।
रानीगंज से जाप्र के अनुसार प्रखंड के फरकिया, पचीरा, मोहनी, परिहारी, परसाहाट, विशनपुर, कुपाड़ी, धामा, विस्टोरिया, धामा, पहुंसरा, बसैटी, बौसी आदि पंचायतों में फसलों के साथ साथ खपरैल आदि मकानों को ओलावृष्टि से क्षति हुई है। इन पंचायतों के किसानों का कहना है कि विगत कई वर्षो से प्रकृति के प्रकोप का शिकार होते रहे है। सरकार तो उचित मुआवजा की बातें करती रही है परंतु इसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है। इधर, क्षति के संबंध में रानीगंज के सीओ रामलिवास झा ने बताया कि बुधवार को हुए ओलावृष्टि से प्रखंड के लगभग आधा दर्जन पंचायत प्रभावित हुए हैं।
भरगामा से जागरण टीम के अनुसार चक्रवाती तुफान एवं ओलावृष्टि से भरगामा प्रखंड पर भी व्यापक असर पड़ा है। सबसे ज्यादा क्षति फसल की हुई है। ओलावृष्टि के बाद प्रशासन द्वारा कथित रूप से उपेक्षापूर्ण रवैया बनाये रहने के विरोध में प्रखंड के किसानों ने जयनगर मिडिल स्कूल चौक एवं सिमरबनी बाजार के समीप चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित किसानों ने उक्त स्थान पर महथावा, सैफगंज मुख्य पथ को गुरूवार को बाधित रखा। सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी अररिया के साथ जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी जाम स्थल पर पहुंचे तथा प्राकृतिक आपदा से इस क्षति पर सर्वेक्षण कर उचित मुआवजा देने की घोषणा की। जिलाधिकारी अररिया एम सरवणन ने आश्वासन देते हुए कहा कि ओलावृष्टि या फिर तुफान से जो भी फसल को क्षति पहुंची है प्रखंड प्रशासन द्वारा उसका सर्वे कराया जायेगा। उन्होंने इस सर्वे कार्य में प्रखंड प्रशासन को भी इमानदारी बरतने की हिदायत दी। इधर आक्रोशित किसान तत्काल मुआवजे की व्यवस्था को लेकर हंगामा के मूड में रहे।

आब की खैयबै हौ..

रेणुग्राम(अररिया) : अब की खैयबै हो.. सब खतम भऽ गैले हो ई पत्थर ते सब चौपट कय दे लकेय। यह व्यथा किसी एक किसान का नही बल्कि सैकड़ों ऐसे किसान है जिसे प्रकृति के कहर ने सड़क पर ला खड़ा किया है। बुधवार की दोपहर में अचानक आई ओला वृष्टि (पत्थरों की बारिश) ने फारबिसगंज प्रखंडों के किसानों के अरमान ही नही भविष्य के कई सपने भी ध्वस्त कर दिये। पिछले कई वर्षो के प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त इस क्षेत्र के किसानों का जन-जीवन एकाएक अस्त-व्यस्त हो गया है। किसानों की हजारों एकड़ में लगी गेहूं, मकई आदि की फसल बर्बाद हो गई। बेरहम बादल ने किसानों की कम तोड़ दी है। दर्जनों गांवों के कई किसानों ने अपनी क्षति की व्यथा बताते हुए कहा कि कर्ज लेकर गेहूं की खेती की थी पर सब चौपट हो गया। ज्ञात हो कि ओलावृष्टि से कुड़वा, भिरूआ, सिमराहा, हिंगना, औराही, हल्दिया, मानिकपुर, वोकड़ा, डोड़िया, पुरन्दाहा, अहमदपुर, मदारगंज, सुखसेना टेढ़ी सहित आस-पास के दर्जनों गांव में लगी गेहूं, मकई, सरसों आदि फसल ओलो की बरसात से नष्ट हो गई। पीड़ित किसान औराही सुशील ने बताया कि 10 बीघा में उन्होंने गेहूं की खेती की थी। 2000 रु. क्विंटल बीज खरीद कर गेहूं की खेती की थी। सब नष्ट हो गया। यही हाल किसान अमर का है। सैकड़ों ऐसे किसान प्रकाश मजहर, नसीम, अजहर, ओम प्रकाश आदि ने बताया कि ओला वृष्टि से फसल बर्बाद हो गई है। इस स्थिति के कारण उनके समक्ष भुखों से मरने की नौबत आ गई है। ऐसे में उन्हें सहायता की दरकार है लेकिन किसानों के दर्द को कोई महसूस करने वाला कोई नजर नही आता।

मैट्रिक परीक्षा को ले शिक्षकों की की जा रही प्रतिनियुक्ति

अररिया : आगामी 23 फरवरी से जिले के 24 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी। जनगणना को लेकर वर्तमान में स्कूली शिक्षक पहले से डयूटी पर है जिस कारण मैट्रिक परीक्षा के लिए वीक्षकों की काफी कमी हो रही है। इसी कमी को पूरा करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार द्वारा अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल के हाईस्कूल के टीचरों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। डीईओ श्री कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार अररिया अनुमंडल के 56 व फारबिसगंज के 15 शिक्षकों को 22 फरवरी की संध्या डीईओ कार्यालय में योगदान देने को कहा गया है। जहां से उन्हें स्कूल आवंटित किया जायेगा।

एकनजर की खबर


अररिया : जदयू के अररिया प्रखंड अध्यक्ष मो. जियाउल्लाह ने जिला प्रशासन से ओलावृष्टि से फसल नुकसान की मुआवजा किसानों को देने की मांग की है।
भुवनेश भाजपा में शामिल
अररिया, संसू: सीकेएम ला कालेज के संस्थापक प्रधानाचार्य सह वरिष्ठ साहित्यकार डा. भुवनेश बुधवार को अभाभासास के वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत के समक्ष भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।
शोक व्यक्त
अररिया: फारबिसगंज कालेज के संस्थापक प्राचार्य सह यूनिवर्सिटी के सेवानिवृत प्रोफेसर डा. विद्या नारायण ठाकुर विमल के आकस्मिक निधन पर साहित्यकारों ने शोक प्रकट किया है। शोक व्यक्त करने वालों में डा. भुवनेश, डा. एनके दास, रहबान अली राकेश, मनोज मिश्र, ठाकुर शंकर कुमार, अब्दुल बारी साकी आदि शामिल हैं।
छापामारी
बथनाहा: गुरुवार को अलग-अलग छापेमारी में एसएसबी 24वीं बटालियन के द्वारा करीब 50 हजार मूल्य के सुपाड़ी समेत 4 साइकिल एवं एक सवारी गाड़ी को जब्त किया है।
महिला जख्मी
बथनाहा (अररिया) संसू: गुरुवार को बथनाहा-फारबिसगंज सड़क मार्ग में भद्रेश्वर पुल के निकट सड़क पार करने के क्रम में बस (बीआर 11एफ 6207)की ठोकर से मसोमात बोकिया देवी नामक मूकबधीर महिला घायल हो गई। घायल महिला को स्थानीय लोगों द्वारा रेफरल अस्पताल ले गया वहीं बस एवं ड्राइवर को बथनाहा पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

सीबीएसई से मिली मान्यता

अररिया : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा मान्यता मिलने वाले जिले के स्कूल की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गयी है। पहले जिले के पांच प्राइवेट शिक्षण संस्थान को ही मान्यता थी। सीबीएसई निदेशक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्राप्त पत्र में जोगबनी पटेल नगर के राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर को मान्यता प्रदान करने की सूचना दी गयी। इसके पूर्व जिले के अररिया पब्लिक स्कूल, मिथिला पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय, मोहिनी देवी व रानी सरस्वती मंदिर फारबिसगंज को ही सीबीएसई से मान्यता प्राप्त थी।

जैन धर्मावलंबियों ने निकाली शोभा यात्रा


फारबिसगंज (अररिया) : श्री जैन श्वेताम्बर पा‌र्श्वनाथ मंदिर (दादाबाडी) के पाश्‌र्र्वनाथ प्रभु जिनालय (मंदिर) की पुन: प्रतिष्ठा का 23वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर जैन धर्मावलंबियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। भगवान पाश्‌र्र्वनाथ की प्रतिमा के साथ बैंड बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में बड़ी संख्या जैनी महिला, पुरुष व युवतियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जैन तीर्थकरों की विशेष अर्चना की गई।
पटेल चौक स्थित पाश्‌र्र्वनाथ दावाबाडी मंदिर से शोभा यात्रा निकलकर सदर रोड, ली अकादा रोड, धर्मशाला चौक छुआपट्टी, पोस्ट आफिस चौक होते हुए सदर रोड होकर वापस मंदिर पहुंचा जहां पूजा-अर्चना की गई। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान पा‌र्श्वनाथ के जयकारे के नारे लगाये। शोभा यात्रा में उद्योगपति मूलचंद गोलछा, सोहन लाल, धीरेन्द्र, विनोद सरावगी, राज कुमार अग्रवाल, अनुप, शांतिलाल चिंडालिया, पूनम चन्द सेठिया, मुकेश, मोनू दुग्गड़, पवन जैन, मणिलाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

एसएसबी : सिपाही बहाली अभियान संपन्न


बथनाहा (अररिया) : बथनाहा में चल रहे एसएसबी का सिपाही बहाली अभियान बुधवार को संपन्न हो गया। बहाली अभियान में बथनाहा केन्द्र पर मेडिकल जांच में करीब सारे तीन सौ अभ्यर्थी फिट पाये गए। जबकि करीब 500 की संख्या में अभ्यर्थी अनफिट हो गए। बथनाहा केन्द्र पर मेडिकल जांच में अनफिट हुए अभ्यर्थियों को रिभ्यू मेडिकल जांच हेतु गुवाहटी रेफर किया गया है। रिक्रुटमेण्ट बोर्ड के चेयर मैन सह 22वीं बटालियन रानीडांगा के सेनानायक आरके भुम्बला व मेडिकल आफिसर डा. विनय अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल जांच में अनफिट हुए लड़के गुवाहटी में दोबारा अपनी जांच करवा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि एसएसबी में सिपाही के 1378 रिक्त पदों के लिए हुयी बहाली में बथनाहा में कुल 1100 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में मेडिकल जांच के लिए उत्तीर्ण हुए थे।

गिरफ्तार


नरपतगंज : छातापुर राजेश्वरी ओपी कांड संख्या 24/4 में डकैती व हत्या के आरोपी रामसेवक मंडल पिता सहदेव मंडल साकिन गोरराहा को नरपतगंज पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया जिसे बाद में छातापुर पुलिस को हवाले कर दिया।
समारोह आयोजित
जोगबनी: राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर जोगबनी के नवम के भैया बहनों द्वारा समारोह आयोजित कर दशम के छात्र छात्राओं को विदाई दी। इस मौके पर विद्यालय के सचिव विजय प्रसाद सिन्हा ने बच्चों के चरित्र निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीनानाथ झा, कोषाध्यक्ष अशोक लाल दास, अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल सहित आचार्य एवं भैया बहन मौजूद थे।
आयोजन
रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के हलहलिया मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य चेतना शिविर मेला का आयोजन गुरूवार को किया गया जिसमें आये चिकित्सकों ने दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दी । इस मौके पर सेविका, सहायिका भी मौजूद थी।
विधायक ने लिया जायजा।
रेणुग्राम: फारबिसगंज के भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को हुए ओलावृष्टि से फसल नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान वे क्षेत्र के औराही, कुड़वा, लक्ष्मीपुर, बसगाड़ा, सिमराहा आदि दर्जनों गांव जाकर पीड़ित किसानों को ढाढस बंधवाया। मौके पर उनके साथ पीपी केएन विश्वास, मो. अरशद सहित दर्जनों लोग शामिल थे। वहीं लोजपा नेता प्रयाग पासवान ने भी ओलावृष्टि से प्रभावित गांव का दौरा कर फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग सरकार से की है।
दीनाभद्री यज्ञ सम्मेलन
रेणुग्राम: लोकदेव बाबा दीना भद्री यज्ञ सम्मेलन गुरुवार को धूमधाम के साथ नया नगर लहसनगंज में आरंभ हुई। इस यज्ञ में बाबा दीनाभद्री सहित अन्य देवी देवता की आकर्षक प्रतिमा का निर्माण किया गया है। वहीं इस यज्ञ में आधा दर्जन कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया। इस यज्ञ को सफल बनाने में कमलेश्वरी ऋषिदेव, विनोद पासवान, चंदन कुमार, शिवजी मंडल आदि लगे है।

बाढ़ प्रभावितों के उत्थान को ले सामाजिक अंकेक्षण

रानीगंज(अररिया) : विकास बिहार नामक संस्थान द्वारा विगत दिनों गांवों में बाढ़ प्रभावितों के उत्थान एवं पुनर्वास के लिए कार्य एवं खर्च का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड मझुआ पश्चिम पंचायत के बैजनाथपुर, मुसहरी टोला इंदरपुर में जन सुनवायी की गयी। संस्थान की ओर से विभिन्न गांवों में किये गये कार्य, बच्चों के कुपोषण एवं पढ़ने की ललक जगाने, बाढ़ आपदा के समय लोगों का बचाव आदि से संबंधित कार्यो का ब्यौरा जारी किया गया। कई सामाजिक अंकेक्षण के दौरान विभिन्न गांवों से आये कई ग्रामीण महिला, पुरूष ने संस्थान द्वारा दी गयी सहायता एवं सामग्री नहीं मिलने की शिकायत जन अदालत में की। इस अवसर पर उपस्थित संस्थान के सचिव हरेन्द्र कुमार जी ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान द्वारा बीस गांवों का चयन कर एक गांव में मात्र 35 लोगों को लाभ दिया है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा लगभग दो सौ लोगों को ठेला, कृषि उपकरण आदि का बंटवारा कर जीविकोपार्जन की राह दिखायी है। वहीं 700 लोगों के बीच गेहूं बीज का बंटवारा किया है। मंच संचालन कर रहे लाल मोहन राय ने किया। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रीता घोष, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा, मुखिया जगत नारायण सिंह, विमल मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

विधायक करेंगे संस्था का उद्घाटन

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के विधायक पदम पराग राय वेणु 24 फरवरी को गैर सरकारी संस्था डेवलपमेंट ऑफ एडवांस साइंटिज्म इन क्लासिकल होमियोपैथी का नगर स्थित जेपी सभा में उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी देते हुए संस्था के सचिव सह चिकित्सक डा. डीएल दास ने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डा. सुभाष चंद्र तरफदार करेंगे। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम होगी।

शोकसभा आयोजित


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज कॉलेज के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष, डा. विद्या नारायण ठाकुर की स्मृति में एक शोकसभा का आयोजन बुधवार की संध्या साहित्यकार प्रो. कमला प्रसाद बेखबर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। मौके पर उपस्थित साहित्य प्रेमियों ने दो मिनट का मौन रखा। उल्लेखनीय है कि स्थानीय साहित्यक गतिविधियों में सक्रिय सहयोगी डा. ठाकुर का निधन 15 फरवरी को हृदयगति रूक जाने से हो गया था। उनकी अंतयेष्टि बुधवार को सिमरिया घाट पर संपन्न हुआ। शोकसभा में कर्नल अजीत दत्त, डा. जगदीश लाल मंडल, डा. एनएल दास, डा. मोतीलाल शर्मा, डा. सुधीर धरमपुरी, डा. अनुज प्रभात, विजय वंसल, हेमंत यादव, शशि, जगत नारायण दास, राजनारायण प्रसाद, मांगन मिश्र मार्तण्ड, प्रो. परमेश्वर प्रसाद साह, उमाकांत दास, विनोद तिवारी, मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे।

मनरेगा : कार्य स्थल पर नहीं लगाया जा रहा बोर्ड


भरगामा (अररिया) : प्रशासनिक चौकसी के बावजूद भरगामा प्रखंड में मनरेगा योजना में धांधली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंसस सरिता भारती व समाज सेवी विजय कुमार पिंटू ने प्रखंड व जिला प्रशासन से योजनाओं में बरती जा रही अनियमितता व कार्यो की गुणवत्ता की जांच की मांग की है।
जेवीसी नहर से गोविन्दपुर भूमी पासवान के घर तक सड़क में मिट्टी भराई कार्य में अब तक बोर्ड नहीं लगाया गया है। यही स्थिति सड़क पार कर निकलने वाली भीसी में हो रहे कार्य की भी है। यहां भी बोर्ड नहीं लगाया गया है। वहीं सरपंच टोला अवस्थित मुख्य सड़क से अठनियां टोला तक सड़क में मिट्टी भराई कार्य स्थल पर बाल मजदूरों से काम लिया जा रहा है। कार्यक्रम पदाधिकारी रामगंगा ने मामले को गंभीर बताते हुये इस संबंध में आवश्यक जांच पड़ताल की बात कही है।

स्कूलों में नहीं, मास्टर जी के घर में बजता है रेडियो


नरपतगंज (अररिया) : बच्चों के बौद्धिक विकास के उद्देश्य से लगभग दो वर्ष पूर्व प्रखंड के सभी विद्यालयों में रेडियो उपलब्ध कराया गया था, लेकिन आज किसी भी विद्यालय में यह रेडियो खोजने से भी नहीं मिलता है। हां, वे रेडियो मास्टर जी के घरों की शोभा जरूर बढ़ा रहे हैं। आश्चर्य तो यह है कि इस संबंध में किसी भी विद्यालय प्रधान के विरूद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार विद्यालयों में इंगलिश इज फन कार्यक्रम के तहत रेडियो खरीदने के लिए सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में एक-एक हजार रूपये उपलब्ध कराये गये थे। विद्यालय में रेडियो सुनने के लिए समय का निर्धारण भी किया गया। शुरुआती दौर में कुछ दिनों तक रेडियो स्कूलों में बजा भी, लेकिन अब रेडियो या तो मास्टर जी के घर में बजता है या खराब पड़ा है। एक विद्यालय के शिक्षक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पहले इंगलिश इज फन के तहत कार्यक्रम आता था लेकिन अब कार्यक्रम नहीं आ रहा है जिसके कारण रेडियो नहीं सुनाया जाता है। कई विद्यालय के छात्रों ने बताया कि उन्हें रेडिया कभी नहीं सुनाया जाता है।

कमलदाहा स्कूल में बंटी पोशाक राशि

अररिया : मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत पांच सौ रूपये नगद प्राप्त कर छात्र छात्राएं काफी उत्साहित है। मंगलवार को अररिया प्रखंड स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय कमलदाहा में एक समारोह आयोजित कर वर्ग तीन, चार और पांच के 208 छात्र छात्राओं को पोशाक के लिए नगद पांच पांच सौ रूपये दिये गये। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद, मुखिया जमाल अकरम, शिक्षिका सबुही नाज, सुमन्त देव, तनवीर

गरीबों के प्रति उदासीन रवैया छोड़े प्रशासन: विधायक

अररिया : जिले के विभिन्न प्रखंडों में ओलावृष्टि से हुई व्यापक क्षति के बाद अररिया लोजपा विधायक जाकिर अनवर ने कहा कि गरीबों के प्रति जिला प्रशासन उदासीन रवैया छोड़े अन्यथा उनकी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगी। विधायक श्री खान ने बताया कि ओलावृष्टि से जिले में पचास प्रतिशत से अधिक किसानों के गेहूं, मकई एवं रबी की फसल बर्बाद हो गयी। किसानों के पास अब कुछ भी नहीं बचा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन अविलंब किसानों के फसल की क्षति का आकलन कर सरकार को रिपोर्ट भेजे ताकि गरीबों को जल्द मुआवजा मिल सके। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण ही तीन माह से अररिया प्रखंड के किसी भी अग्नि पीड़ितों को अब तक उचित मुआवजा नहीं मिल पाया। उन्होंने नीतीश सरकार से ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को जल्द क्षतिपूर्ति की मांग की है।

शिक्षा के विकास को ले सरकार कृतसंकल्प: सांसद


अररिया : अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन का वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह स्थानीय सीकेएम कॉलेज सभागार में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता कर्नल अजीत दत्त ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह थे। मौके पर संासद श्री सिंह ने कहा कि सूबे में विकास की लहर है। राज्य सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रोज नये नये उपाय ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि अररिया में बहुत जल्द तकनीकी शिक्षण संस्थान खुलेगा। सांसद ने सीकेएम ला कालेज व इसके संस्थापक प्राचार्य डा. भुवनेश की चर्चा करते हुए कहा कि इस कालेज ने सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार दिया है। इस कालेज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह साहित्यकारों व कवियों की धरती ही नहीं है। बल्कि यह आईएएस, आईपीएस देने वाला भी जिला है। प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उसे उभारने की आवश्यकता है। अभाभासास के प्रांतीय अध्यक्ष डा. भुवनेश ने अपने संबोधन में कहा कि साहित्यकार रामलाल स्नेही के पुत्र सांसद प्रदीप सिंह की सोच भी वैसे ही है। उन्होंने सांसद से कालेज के विकास के लिए सहयोग की अपेक्षा की। वहीं सम्मेलन के प्रांतीय महासचिव डा. नवल किशोर दास ने डा. भुवनेश की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंनें कालेज के माध्यम से ही नहीं वरन साहित्य व लेखनी के माध्यम से भी अपनी पहचान बनायी है। इससे पूर्व सांसद श्री सिंह ने विधायक कार्यकाल में दिये गये राशि से निर्मित रामलाल स्नेही पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में स्नेही को मरणोपरांत सम्मेलन द्वारा सर्वश्रेष्ठ साहित्यकार का पुरस्कार उनके सांसद पुत्र को दिया। कालेज के सदस्य रहे स्व. देवू मिश्र के नाम भी पुरस्कार उनके पुत्र को दिया गया। इस मौके पर कई शीर्ष साहित्यकार व पत्रकार को भी पुरस्कार से नवाजा गया। मौके पर अभाभासास के प्रातीय उपाध्यक्ष डा. सुशील कुमार श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक भगत, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा, सुरेन्द्र झा, साहित्यकार रहबान अली राकेश, हरिकिशोर चतुर्वेदी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में लोकगीत व गजल की प्रस्तुति गायक संजय कुमार झा ने किया।
उन्होंने मौके पर ही घोषणा की विधायक कार्यकाल में उनके कोष से निर्मित रामलाल स्नेही पुस्तकालय में पांच लाख रूपये की पुस्तक दी जायेगी।

बर्बादी: मुआवजे को ले ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


बसैटी(अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बौंसी पंचायत के ग्रामीणों ने गुरूवार को ओलावृष्टि से नष्ट हुए गेहूं, मक्का आदि फसल के मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर अंचलाधिकारी रामविलास झा तथा बौंसी के प्रभारी थानाध्यक्ष सअनि केपी मिश्र ने सदलबल घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। सुबह छह बजे से लेकर दिन के एक बजे तक जाम लगे रहने से यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। जाम का नेतृत्व कर रहे मुखिया राजकिशोर यादव, दिनेश कुमार, गगन मंडल, राधे भारती, निर्मल कुमार आदि का कहना था कि बुधवार को दोपहर हुई तेज बारिस साथ ओलावृष्टि गिरने से मकई, गेहूं, सरसो, बैगन आदि के पौधे बुरी तरह बर्बाद हो गये। ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले तीन वर्षो से कभी नकली खाद बीज तो कभी प्राकृतिक कहर से किसान बर्बाद होते आ रहे है। खेतों में लहराते पौधों को देखकर कई अरमान सजाये हुए थे लेकिन बुधवार को आयी बारिस व ओलावृष्टि से उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष क्षतिपूर्ति देने की घोषणा तो हुई थी लेकिन आज तक नहीं मिला।
ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की। वहीं विधायक परमानंद ऋषिदेव ने किसानों के बर्बाद हुए फसल का जायजा लिया तथा सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
विधायक के साथ बीडीओ चंद्रमा राम तथा विषय वस्तु विशेषज्ञ डा.प्रताप विराजी भी मौजूद थे।

गैर लाइसेंसी दुकानों में छापामारी

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट बाजार में माप तौल विभाग अररिया के निरीक्षक एके पाल ने गुरूवार को छापामारी कर 18 गैर लाइसेंसी दुकानदारों के बाट एवं तुला को जब्त कर लिया। जिन दुकानदारों के तुला व बाट जब्त किये गये उन सबों का पंजीकरण कर कुल 22 हजार 105 रूपये संग्रहित किये जाने की बात निरीक्षक श्री पाल ने बतायी। कई गैर लाइसेंसी दुकानदारों के विरूद्ध माप तौल अधिनियम 1985 के तहत सख्त कार्रवाई किये जाने की बात श्री पाल ने कही। इस कार्रवाई से गैर लाइसेंसी दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर जांच की कार्रवाई को लेकर कई गैर लाइसेंसी दुकानों में ताला लटका रहा।

सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी को लेकर सड़क जाम



जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के काकन पंचायत के सिकटिया हाट से सिकटिया गांव जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी को लेकर ग्रामीणों ने गुरूवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया तथा बागमती कन्सट्रक्शन कंपनी के विरूद्ध नारेबाजी की। इस बीच जोकीहाट बीडीओ मो. सिकंदर द्वारा निर्माण कार्य में गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया। जाम कर रहे लोगों में नूर आलम, मो. अयूब, फकीर मोहम्मद, मोफिल, तज्जमुल, पंसस ताजुद्दीन, मोइनुद्दीन आदि ने बताया कि सड़क निर्माण में पीचिंग थिकनेस की कमी, अलकतरा की कमी जैसी अनियमितता हो रही है। घटिया निर्माण से अभी सड़क से गिट्टी उखर रहा है तो आगे क्या होगा? ग्रामीणों के कहने पर भी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है। प्रदर्शनकारियों को बीडीओ मो. सिकंदर ने निर्माण कार्यो की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब ग्रामीणों ने जाम हटाया। इस संबंध में पूछने पर कंपनी में कार्यरत मो. तबारक ने बताया कि काम प्राक्कलन के अनुसार हो रहा है।

ओलावृष्टि ने किया किसानों को बरबाद


अररिया : ओला वृष्टि ने अररिया जिले के कई गांवों में किसानों की कमर तोड़ दी है। गेहूं, मक्का, आम, दलहन व अन्य रबी फसलों को भारी क्षति पहुंची है। इधर, प्रशासन ने ओला वृष्टि से हुई क्षति का आकलन प्रारंभ कर दिया है।
अररिया के बीडीओ नागेन्द्र पासवान के मुताबिक गिदरिया, बैजनाथपुर, कासेकीपुर, बसंतपुर, अररिया बस्ती आदि गांवों में ओला वृष्टि से बड़ी क्षति पहुंची है। उन्होंने किसानों के पचास प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने की पुष्टि की है। वहीं, अररिया आरएस मार्ग स्थित किशुन भगत की प्लाईवुड फैक्ट्री एवं सूर्या उद्योग में पचीस लाख से ज्यादा की क्षति का आकलन है। जोकीहाट के कई गांवों में गरीबों के घर छप्पर उड़ गये तो कहीं खपरैल की छते चकनाचूर हो गयी। खरैया बस्ती वार्ड 13 के सिदयानंद मिश्र की चार एकड़ में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह बरबाद हो गयी। उनका टीन का घर भी बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया। बैजनाथपुर के गुलाब चंद्र यादव, लोचन यादव, रामानंद यादव, कोशिकीपुर के मजहर आदि ने बताया कि किसान फिर एक बार लूट गये। गेहूं व मक्के की फसल खेतों में टूटकर बिखर गयी।
इधर, अररिया के अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने बताया कि ओला वृष्टि जैसी आपदा में किसानों को हुई क्षति का आकलन करने के लिये विभिन्न अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कार्य शुरू कर दिया है।
ओलों की बारिश ने कच्चे व टीन के घरों को भीषण क्षति पहुंचाई है। वहीं, आम के अलावा हरी सब्जी, दलहन, तिलहन व वृक्षों को भी भारी क्षति पहुंची है।

आखिरी नबी के जन्म दिन पर निकाला जुलूस


अररिया : पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्ल. के जयंती ईद मिलादुनबी के मौके पर बुधवार को जगह जगह पर धार्मिक कार्यक्रम और जुलूस निकाले गये। मुस्लिम अकीदत मंदों ने इस मौके पर मिलाद शरीफ और जुलूसे मोहम्मदी भी निकाली। मुख्य कार्यक्रम मुख्यालय स्थित मदरसा दारूल उलूम मखदूम अशरफ आजाद नगर में रात में शरीयते पाक पर जलसे का आयोजन हुआ। वहीं मदरसों के बच्चों द्वारा बुधवार की अहले सुबह जुलूसे मोहम्मदी निकाली गयी जो आजाद नगर के शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए मदरसा पहुंची। जुलूस का नेतृत्व मौलाना मुबारक हुसैन एवं उनके अनुयायी कर रहे थे। जुलूस में बड़ी संख्या में मदरसे के बच्चे और मुस्लिम अकीदत मंद शामिल थे।
फोटो- 16 एआरआर-81
कैप्शन- जुलूस में शामिल महिलाएंऊ
जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन
फारबिसगंज (अररिया), निप्र: मोहम्मद के जन्मोत्सव को लेकर बुधवार को फारबिसगंज में जश्न ए ईद मिलादुन नवी जुलूस ऐ मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस को नगर के जुम्मन चौक पर एसडीओ के द्वारा हरी झडी दिखाकर रवाना किया गया। जुलूस सुभाष चौक सदर रोड सहित नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरा। इस मौके पर मोहम्मद साहब की शान में नारे लगाते हुए हरा झंडा थामें सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम सम्प्रदाय के बूढ़े बच्चे एवं नौजवान शामिल थे। जुलूस में बेरिया, जुम्मन चौक, नुरानी मस्जिद धत्ता टोला, मदीना जामा मस्जिद ढ़ोलबच्जा अमौना आदि के मुस्लिम भाई शामिल थे। जुलूस का नेतृत्व वयोवृद्ध ताहिर अंसारी ने किया वहीं ढोलबच्जा जुलूस का नेतृत्व मौलाना इखलाख कर रहे थे। इस मौके पर फय्यूम अंसारी, डा. इसलाम शाहजहां शाद, रमेश सिंह, मनोज जायसवाल, वाहिद अंसारी, मो. एनूल, मो. अजीमुल्लाह अख्तर, ग्यास, मो. राजा सहित भारी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
सिकटी संसू के अनुसार प्रखंड के बरदाहा बाजार में ईद मिलादुनबी पर जुलूसे मोहम्मदी निकाली गयी। साथ ही जोकीहाट, बसैटी, फारबिसगंज, पलासी, जोगबनी आदि जगहों से भी ईद मिलादुनबी मनाय जाने की सूचना है। जोगबनी निप्र के अनुसार हजरत मोहम्मद के जन्म दिन पर मदरसा फरिदिया व मदरसा इसलामिया द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी जो मदरसे से शहर के मुख्य मार्गो से होता पुन: मदरसा में समाप्त हुआ।
पलासी निसं के अनुसार प्रखंड के मोहनियां जामे मस्जिद से बुधवार को पैगम्बर मोहम्मद साहेब के जन्म दिन के अवसर पर हारूण रशीद के नेतृत्व में जुलूस निकाली गयी। इस दौरान जुलूस मोहनियां, पलासी बाजार होते हुए मोहनियां जामा मस्जिद आकर सभा में तब्दील हो गया। जुलूस में यावर हुसैन मौलवी, गोहर, मो. सज्जाद हुसैन, वसीकुर्रहमान आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर हारूण रशीद ने बताया कि संध्या मिलादुन्नवी का आयोजन किया गया।

इंसानियत की सेवा सबसे बड़ा मजहब: चतुर्वेदी

जोकीहाट(अररिया) : इंसानियत की सेवा करना इसलाम का पैगाम है। अमन व भाईचारा कायम कर समाज को तरक्की पर लाया जा सकता है। यह बातें बुधवार को चतुर्वेदी अमीन अहमद खान ने चरघरिया चौक में आयोजित तीन दिवसीय जलसा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा। मौलाना अनवारूल हक ने कहा कि नमाज से इंसान में छिपी बुराईयां खत्म होती है। जलसा को संबोधित करने वालों में मौलाना इशहाक, नसीम अख्तर आदि शामिल थे। मौके पर डा. अनीशुल हक, फरोग कमाल, मौलवी मोकीम, मास्टर आशिफ रजा, इशहाक आदि उपस्थित थे।

टैंक लारी पलटने से हजारों लीटर तेल बहा

अररिया : अररिया फारबिसगंज पथ पर गोढ़ी चौक बेरियर समीप बुधवार को बरौनी से फारबिसगंज की ओर जा रही टैंकलारी के अचानक पलटी खा जाने के कारण हजारों लीटर तेल बह गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर की संध्या पहुंच गयी थी।

पुतला फूंका

अररिया/कुसियारगांव : अररिया छात्र जदयू के जिला महासचिव मुजफ्फर हाशमी को पार्टी से निष्कासन के सवाल पर कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अस्पताल चौक पर छात्र जिलाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन में जिसान, मुन्नू खान, दीपक, अनूप, शहवाज, सलाउद्दीन, इंतखाब, इस्तीयाख, विपीन आदि मौजूद थे। मौके पर छात्राओं ने जिलाध्यक्ष नौशाद आलम से छात्र राजा मिश्रा को उनके पद से हटाने की मांग की है।

पैगम्बरे इसलाम पूरी इंसानियत के अलमबरदार: नियाज



अररिया : पैगम्बरे इसलाम हजरत मोहम्मद सल्ल. पूरी इंसानियत के सबसे बड़े मोहसिन थे। दुनियाए इंसानियत इसे कभी फरामोश नहीं कर सकती आपने इंसान के व्यक्तिगत और सामूहिक जिंदगी को अपनी इसलाह का केंद्र बनाया है। यह बातें आजाद एकेडमी मस्जिद के इमाम कारी नियाज अहमद कासमी ने कही। श्री कासमी ने कहा कि इंसानी जिंदगी और समाज का कोई ऐसा पहलू नहीं है जिसे पैगम्बरे इंसान ने तबज्जों नहीं दिया हो। आप इंसानियत के अलमबरदार थे पूरी दुनिया के लिए एक मार्ग दर्शक के रूप में आपकी पहचान है। आपकी नजर में सबसे बड़ा जुल्म किसी का बेकसुर खून बहाना है। पैगम्बरे इसलाम ने नशा को हराम करार दिया। क्योंकि यह तमाम बुराईयों की जड़ है। ईद मिलादुनबी के मौके पर कारी नियाज ने पूरी दुनियाए इंसानियत के अमन अमान की बात कही।

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ पर लगाये आरोप

फारबिसगंज(अररिया) : आंगनबाड़ी केंद्रों में जारी लूट खसोट के बीच फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों सेविकाओं ने सीडीपीओ पर अवैध उगाही करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए एक शिकायत पत्र आईसीडीएस निदेशालय के प्रधान सचिव को प्रेषित किया है। सीडीपीओ बरवा पर सहयोगियों के सहयोग से तथा स्वयं के द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार राशि का भाउचर पास कराने के लिए क्रय पंजी के साथ 15 सौ रूपये जबरन प्रतिमाह लेने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके अलावा सीडीपीओ कार्यालय पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले में प्रतिक्रिया जानने के लिए सीडीपीओ से संपर्क नहीं हो सका। आवेदन की प्रति समाज कल्याण विभाग के मंत्री, आईसीडीएस निदेशक सहित कई पदाधिकारियों को प्रेषित किया गया है। बथनाहा ठाकुर टोला की सेविका वंदना झा, रंजना कुमारी, कल्पना कुमारी, बबिता, नीलम, सुमन, शिखा, फातिमा, संजरी, नसरीन बानो सहित करीब 6 दर्जन आंगनबाड़ी सेविकाओं ने आवेदन पत्र में हस्ताक्षर किया है जिसमें कहा गया है कि सीडीपीओ कार्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओ को चयन मुक्ति की धमकी देकर मानसिक रूप् से प्रताड़ित किया जाता है तथा लाभुकों के साथ तनाव की स्थित पैदा की जाती है। सेविकाओं ने उचित कार्रवाई की मांग की है।

गायब युवती ने किया अपहरण से इनकार

फारबिसगंज (अररिया) : पुत्री के कथित अपहरण को लेकर फारबिसगंज थाना में पिछले माह दर्ज एक मामले में गायब युवती बुधवार को थाना पहुंचकर खुद के अपहरण होने की घटना से इंकार किया। शहर के वार्ड संख्या 24 निवासी मुन्नी देवी द्वारा बीते 13 जनवरी को वार्ड संख्या 11 निवासी गौतम कुमार साह सहित अन्य पुत्री गीता कुमार (20 वर्ष) काल्पनिक नाम को शादी की नियत से अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसके बाद गीता फारबिसगंज थाना पहुंचकर पुलिस को बताई कि वह बालिग है तथा उसने गौतम से परिजनों की इच्छा के विरुद्ध विवाह कर लिया है। गौतम द्वारा उसका अपहरण किये जाने के आरोप को गलत बताया। थानाध्यक्ष एके गुप्ता ने कहा कि युवती का बयान कोर्ट में दर्ज कराने के लिये उसे अररिया न्यायालय भेजा जा रहा है।

विद्यालय के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

फारबिसगंज (अररिया) : नगर के पुराना इंडियन आयल के डिपो के समीप स्थित शिशु विकास एकेडमी विद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक पदम पराग राय वेणु, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. कमला प्रसाद बेखबर ने की। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन डा. आशुतोष कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बच्चों के द्वारा रिकाडिंग डांस, देश भक्ति गीत, चुटकुले आदि का सफल प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब वाह-वाही लुटी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशुन कुमार राय ने की वहीं संतोष सिंह, कलानंद यादव, बाल कुमार, मनीष, सुमन, विपीन, मिस गुड़िया, नवीन आदि ने कार्यक्रम की सफलता में अपनी अहम भूमिका निभाई।

लापरवाह जनगणना कर्मियों से स्पष्टीकरण

फारबिसगंज (अररिया) : सतर्कता एवं निर्देशों के बावजूद जनगणना कार्य में लापरवाही बरते जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। लापरवाही बरतने वाले जनगणना प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। बुधवार को जिला मुख्यालय से फारबिसगंज पहुंचे जनगणना जांच टीम ने भ्रमण के दौरान जनगणना कार्य में बरती जा रही गलतियों को पकड़ा है। बीडीओ (मुख्यालय) सह जनगणना जांच पदाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि कई मकानों में नंबर हीं नही पाया गया जबकि कुछ मकानों में जनगणना नंबर गलत अंकित किया गया है। जनगणना कार्य को लेकर पर्यवेक्षक द्वारा त्रुटिपूर्ण नजरी नक्शा सौंपा गया है। जिसको लेकर जनगणना कार्य प्रभावित हो रहा है। भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि लापरवाह प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। जांच टीम में मास्टर ट्रेनर रामदेव राय, चंद्रनाथ चंदन भी शामिल थे। इधर जांच दल द्वारा जनगणना कार्य में गलतियां पकड़े जाने के बाद जनगणना कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

पतंजलि योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

फारबिसगंज, (अररिया) : पतंजलि योगपीठ व भारत स्वाभिमान न्यास हरिद्वार के तत्वावधान में बुधवार को पतंजलि योग समिति अररिया द्वारा स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में 15 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित योग साधकों को संबोधित करते हुए समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण जी ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर खुद को और राष्ट्र को व्याधि मुक्त करने का आह्वान किया। वहीं प्रखंड अध्यक्ष्ज्ञ जगत नारायण दास ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे से एवं अपराह्न साढ़े चार बजे से चलने वाले इस पंद्रह दिवसीय शिविर का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के स्वास्थ्य और राष्ट्र हित का चिंतन है। जबकि शिविर में योग प्राणायाम पूर्ण कालिक सेवाव्रती जीवनदानी प्रफुल्ल जी ने प्रशिक्षुओं को बड़े ही मनोयोग पूर्वक योग, प्राणायाम एवं विभिन्न आसनों के गुण समझाते हुए प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामलखन जी, ई. भुटेश्वर जनार्दन पारखी, मदन मोहन डा. डीएल दास, नरेश, देवकला देवी, इंदू कुमारी, बहन सिंधू, प्रतिमा, रामनाथ आदि उपस्थित थे।

साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसंज महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्याक्ष प्रख्यात साहित्यकर्मी डा. एनएल दास को मैथिली अनुवाद साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2011 से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डा. दास को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम द्वारा रचित इगनाईटेड माइंडस की मैथिली अनुवाद प्रज्ज्वलित प्रज्ञ के लिए इस प्रतिष्ठत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इधर डा. दास के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होने पर फारबिसगंज कॉलेज के प्राचार्य डा. सतीन्द्र कुमार, कर्नल अजीत दत्त, प्रो. कमल प्रसाद बेखबर, डा. जगदीश लाल मंडल व अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के अध्यक्ष डा. धनाकर ठाकुर और मैथिली साहित्य परिषद के डा. रविंद्र चौधरी ने बधाई दी देते हुए इसे संपूर्ण मिथिलांचल एवं मिथिला वासियों के लिए गौरव की बात बतायी है।

क्षमता विकास प्रशिक्षण में दी जानकारी



अररिया : नेहरू युवा केंद्र संगठन अररिया के सौजन्य से क्षमता विकास को लेकर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। नगर के तेरापंथ भवन में आयोजित यह प्रशिक्षण 15 फरवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रशिक्षण में नौ प्रखंडों के करीब 150 युवा भाग ले रहे है। प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं के अंदर क्षमता विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जा रही है विशेषकर सामाजिक व आर्थिक मुद्दों पर आधारित पहलू शामिल है जिसमें व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण, मनरेगा, स्वयं सहायता समूह, पेयजल, शौचालय जैसे विभिन्न विषयों पर विशेष जानकारी दी जा रही है। वहीं प्रशिक्षण के दूसरे दिन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय फारबिसगंज इकाई द्वारा भी प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक के रूप में मनरेगा पदाधिकारी स्वतंत्र कुमार, साक्षरता के डीपीसी कमर मासूम, भोरूका के मनोज श्रीवास्तव, संजय सिंह, शाहजहां अंसारी आदि ने भाग लिया।

मैट्रिक परीक्षा : 13 हजार से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

अररिया, : छात्रों का वार्षिक माध्यमिक अर्थात मैट्रिक परीक्षा आगामी 23 फरवरी से होगा। परीक्षा के लिए पूरे जिले में 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये है जिसमें अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल में 12-12 केंद्र है। इन चौबीस केंद्रों पर जिले के 13327 छात्र छात्रा परीक्षा देंगे। 13327 परीक्षार्थी में 8364 छात्र व 4863 छात्रा शामिल है। अररिया अनुमंडल मुख्यालय के 12 परीक्षा केंद्रों पर 3146 बालक व 2835 बालिका तथा फारबिसगंज में 5228 बालक व 2028 बालिका का परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। अररिया अनुमंडल में बनाये गये केंद्रों में आजाद एकेडमी 734 छात्रा, हाईस्कूल 857 छात्रा, बालिका उवि 786 छात्रा, आदर्श मवि बाजार 458 छात्रा, अलशम्स मिल्लिया कालेज 421 छात्र, आदर्श मवि ककुड़वा 529 छात्र, अररिया पब्लिक स्कूल 448 छात्र, यादव इंटर कालेज 280 छात्र, राजकीय कन्या मवि 252 छात्र, पीपुल्स कालेज 457 छात्र, मोहिनी देवी आरएस 396 छात्र व महिला कालेज में 363 छात्रा का केंद्र निर्धारण किया गया है। जबकि फारबिसगंज के ली एकेउमी में 1230 छात्र, फारबिसगंज कालेज 1569 छात्र, कन्या मवि 353 छात्र, कन्या मवि गोडियारे 458 छात्र, महिला प्राशिश कालेज 369, छात्र, आईटीआई कालेज 356 छात्र, शांति देवी उवि 306 छात्र, मवि ढोलबज्जा 587 छात्र, जीरा देवी कालेज में 469 छात्रा, बीडीजी बालिका उवि 755 छात्रा, बाल मवि 407 छात्रा एवं थाना मवि मे कुल 397 छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।

अररिया में हुआ जागरण रथ का रोड शो


अररिया : जागरण को घर घर तक पहुंचाने के लिए चलायी गयी वसंतोत्सव हंगामा निश्चित उपहार योजना के तहत बुधवार को शहर में जागरण रथ का रोड शो का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व प्रसार विभाग भागलपुर के विजय प्रकाश दूबे व अररिया कार्यालय के अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। जागरण रथ के रोड शो में जिले भर से लगभग एक दर्जन संवाददाताओं ने मोटरसाइकिल रैली में भाग लिया। जागरण द्वारा लाये गये इस उपहार योजना के बारे में लोगों को अवगत कराया। जिन सहयोगियों ने रोड
शो मेंभाग लिया उनमें डा. अशोक झा, आमोद कुमार शर्मा, , कमर आलम, अमर वर्मा, अमित कुमार, अरूण कुमार झा, ज्योतिष कुमार झा, राजीव कुमार मिश्र, संजय कुमार मिश्र, सचिन कुमार आदि रहे। रोड शो अररिया कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के एडीबी चौक, नवरत्‍‌न चौक, आजाद नगर, हास्पिटल चौक, जीरोमाइल होते हुए चांदनी चौक, काली मंदिर, सुभाष चौक, महिला कालेज रोड, आश्रम चौक, महादेव चौक होते हुए बस स्टैंड आदि जगहों पर पहुंचा। रथ को देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा लोगों ने इसके बारे में बारीकियों से जानकारी प्राप्त की। रथ को देख सड़कों से गुजर रहे लोगों की भीड़ रथ के पास इकट्ठा हो गयी तथा फार्म(पर्चा) लेने के लिए होड़ मची रही। लोगों ने जागरण के इस पहल को काफी सराहा तथा वसंतोत्सव उपहार का लाभ उठाने की बात बतायी।
इस योजना के बारे में श्री दूबे ने लोगों को बताया कि 90 दिनों में कूपन प्रकाशित किया जायेगा तथा पाठकों से 75 कूपन को फार्म पर चिपकाकर जमा किये जाने की बातें लोगों को बतायी तथा निश्चित उपहार के मिलने की बात कही।

Wednesday, February 16, 2011

एक पुल के अभाव में रुका विकास



बसैटी, (अररिया) : विकास के नाम पर नीतीश कुमार की दोबारा सत्ता में आ गयी परंतु विडंबना ही है कि आज भी रानीगंज प्रखंड के हजारों की आबादी एक अदद पुल के लिए तरस रही है। पिछले पांच वर्षो से मोहनी पंचायत स्थित दुलारेदेई नदी पर बना लकड़ी का पुल क्षतिग्रस्त है। ग्रामीण जान हथेली पर रखकर पुल पार करते हैं। जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक से ग्रामीणों ने कई बार पुल बनवाने की मांग की है परंतु किसी के कानों पर आज तक जूं नहीं रेंगा। पुल के बीच-बीच से तख्ता उखड़ गया है। पुल का पाया भी जमीन में धस गया है। पुल पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण मो. जावेद, शमाशाद, नौशाद, ओबीनाथ हेम्ब्रम आदि बताते हैं कि प्रतिदिन हजारों की आबादी पुल पार कर जिला व प्रखंड मुख्यालय जाते हैं। करेला, मोहनपी, धोबिनियां, घघरी, बसैटी, दुर्गापुर, मिर्जापुर, हैरपुर, कबैय्या आदि से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन पुल पार कर आते जाते हैं। गाड़ियां भी इस होकर पार करती हैं। फिर भी प्रशासन की नींद नहीं टूटती।

ताला तोड़कर 50 हजार की चोरी


जोकीहाट, (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय के निकट सोमवार की रात जुगनू फोटो स्टेट की दुकान का ताला तोड़कर लैपटाप, कैमरा, स्टेबलाइजर, म्यूजिक सिस्टम एवं अन्य बहुमूल्य सामान सहित लगभग पचास हजार की चोरी कर ली गयी।
इस संबंध में दुकान मालिक अबु साकिब उर्फ जुगनू ने जोकीहाट थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। आवेदन के अनुसार निकट के शमशुल फोटो स्टेट दुकानदार द्वारा जुगनू को पूर्व से डराया धमकाया जाता था। पीड़ित दुकानदार जुगनू ने फोटो स्टेट के मालिक मो. शमशुल एवं उनके सहयोगी मोफिल, गुडडू एवं श्रवण पर चोरी करने की आशंका व्यक्त की है। थानाध्यक्ष जुल्फिकार ने मामले की पुष्टि की है।

विवाहिता को जलाकर मार देने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज


कुर्साकाटा, (अररिया) : बराटपुर निवासी ललित मंडल ने प्रखंड के सोनामनी गोदाम थाना में अपनी पुत्री को ससुराल वालों द्वारा आग से जलाकर मार देने का आरोप लगाते हुए दामाद, समधी सहित छह व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
जानकारी अनुसार बथनाहा थाना क्षेत्र के बराटपुर निवासी ललित मंडल अपनी पुत्री मीरा देवी का विवाह दो वर्ष पूर्व सोनामनी थाना क्षेत्र के नया टोला बीरबन निवासी सेमल मंडल के पुत्र फुलचंद्र मंडल से किया था। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दामाद फुलचंद्र द्वारा 11 फरवरी 2011 को ससुर ललित मंडल से 40 हजार रूपये की मांग की थी। उन्होंने रूपये देने से असमर्थता प्रकट किया। उसी रात ससुराल वालों ने मीरा देवी को रात्रि में जलाकर मार डाला और शव को बिना सूचना दिये आनन फानन में दाह संस्कार कर दिया। मीरा देवी के पिता ने इस घटना को लेकर सोनामनी गोदाम थाना में कांड संख्या 20/11 दर्ज कर दामाद फुलचंद्र मंडल, श्वसुर सेमल मंडल, देवर लीलचंद मंडल, सास सरो देवी, जंगलू मंडल एवं सूर्यानंद मंडल के विरूद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।

शिक्षक की पिटाई मामले में थानाध्यक्ष ने की जांच

सिकटी, (अररिया) : नवसृजित विद्यालय महिया टोला नेमुआ में कच्चे भवन की छत गिरने व शिक्षक की पिटाई मामले में सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार व बरदाहा थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने मंगलवार को जांच की। जांच के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि जीर्ण शीर्ण हालत में स्कूल के छत पर जलावन रखे जाने के क्रम में छत के गिरने से छात्रों एवं शिक्षकों को चोट लगी थी। ग्रामीणों द्वारा इस घटना की लिखित सूचना बरदाहा थाना को दे दी गयी थी। इधर शिक्षक द्वारा इलाज के दौरान सिकटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की शाम पुलिस को दिये गये फर्द बयान में ग्रामीणों द्वारा मारपीट किये जाने का जिक्र किया गया है। सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया कि शिक्षक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित

अररिया : अररिया प्रखंड के चंद्रदेई पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 247 व 248 पर बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित की गयी। दोनों केंद्र के चालीस चालीस बच्चों को पोशाक के लिए 250 रूपये प्रति बच्चे को दी गयी। सेविका सादिका नसरीन, सहायिका शबनम आरा, सेविका अंजुमन आरा व सहायिका असमत की मौजूदगी में वार्ड सदस्य मो. इलियास एवं मो. दाउद ने राशि बांटी।

गरिमा ने संभाला पुलिस कप्तान का पदभार


अररिया : भारतीय पुलिस सेवा की गरिमा मल्लिक ने अररिया की नयी पुलिस अधीक्षक के रूप में मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे यहां की 22वीं एसपी हैं। उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में निवर्तमान एसपी विनोद कुमार से पदभार ग्रहण किया।
2006 बैच की अधिकारी गरिमा मल्लिक की यह पहली पोस्टिंग है। उनकी शिक्षादीक्षा दिल्ली में हुई तथा उन्होंने डीयू से अंग्रेजी में मास्टर डिग्री हासिल की है। श्रीमती मल्लिक को अररिया की पहली महिला पुलिस कप्तान होने का गौरव हासिल हुआ है।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था संधारण पर उनका पहला फोकस रहेगा। जिले में अपराध की स्थिति व अन्य जरूरी बातों का अध्ययन करने के बाद वे अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगी। प्रभार ग्रहण करने के बाद गरिमा मल्लिक ने जिलाधिकारी एम सरवणन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर निवर्तमान एसपी विनोद कुमार भी उपस्थित थे।

मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकलेगा जुलूस

फारबिसगंज, (अररिया) : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे वसएलम के जन्म दिवस पर बुधवार को शहर में जुलूस निकाला जायेगा। जानकारी के अनुसार जुलूस सुबह नौ बजे जुम्मन चौक से निकालेगा तथा शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ स्टेशन चौक पहुंचकर एक आमसभा में तबदील हो जायेगा।

बूथ परिवर्तन के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा


फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के बेलै पोठिया पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मतदान बूथ के परिवर्तन को लेकर मुखिया सहित अन्य सरकारी कर्मियों के खिलाफ हंगामा किया व जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने मौके पर बीडीओ को एक मांग पत्र सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर ग्रामीण बालेश्वर ऋषिदेव, सदानंद ऋषिदेव, नंदलाल, विजय ऋषिदेव, योगेश ऋषिदेव, सुरेश, विजय, अशोक, काली देवी, कंजूला देवी, अमला देवी, राधिका देवी, मो. मुनिया, कर्निया देवी, पारो देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि मुखिया उनके गांव के मतदान केंद्र संख्या 10 व 11 को प्राथमिक हरिजन स्कूल से हटाकर वार्ड संख्या आठ में ले जाना चाहते है। इससे यहां के मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीण इसे स्वीकार नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वे बूथ का स्थान परिवर्तन नहीं करवाना चाहते है। इधर, बीडीओ से मिले आश्वासन के बाद ही ग्रामीण शांत हुए।

स्कूलों में मातृ-पितृ पूजन व सत्य साहित्य वितरण


फारबिसगंज(अररिया) : शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों में सोमवार को मातृ पितृ पूजन सत्य साहित्य का नि:शुल्क वितरण किया गया। यह कार्य संत श्री आशाराम बापू जी मानव उत्थान ट्रस्ट ढोलबज्जा के सौजन्य से संपन्न हुआ। ट्रस्ट के सचिव रविलाल सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओं को पाश्चात्य संस्कृति के पर्व वैलेन्टाईन डे के स्थान पर मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का आह्वान किया गया।
उन्होंने बताया कि रानी सरस्वती विद्या मंदिर व शिशु मंदिर, शिशु भारती, माडर्न अकादमी, शिशु शिक्षा सदन, आर्य भट्ट, पब्लिक स्कूल, मिथिला पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, आलोक भारती समेत सहबाजपुर और फुलकाहा में मातृ पितृ पूजन साहित्य का नि:शुल्क वितरण ट्रस्ट के द्वारा किया गया। साथ ही इन बच्चों को पाश्चात्य संस्कृति का अंधा नुकरण नहीं करने तथा वैलेन्टाईन डे की जगह मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का संदेश दिया गया। श्री सिंह ने बताया कि इस संदेश के बाद कई विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने अपने घरों में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाते हुए भारतीय सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, सचिव श्री सिंह एवं उपसचिव राजेन्द्र प्रसाद भगत आदि उपस्थित थे।

स्वास्थ्य शिविर में हुई मरीजों की जांच

फारबिसगंज (अररिया) : अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की प्रक्रिया में भारतीय पटसन लिमिटेड (जेसीआई) फारबिसगंज के तत्वावधान में मंगलवार को खैरखां पंचायत अंतर्गत महेशमुरी गांव में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जेसीआई फारबिसगंज डीपीसी के प्रबंधक पीके विश्वास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में डा. कुन्देव साह द्वारा डेढ़ सौ से अधिक ग्रामीण मरीजों की नि:शुल्क जांच के उपरांत उन्हें मुफ्त दवा दी गयी। जांच कार्य में डा. दिलीप दास का भी सहयोग रहा। इस मौके पर जेसीआई के विपणन प्रबंधक कोलकत्ता सिद्धार्थ हाजरा, क्षेत्रीय प्रबंधक हरिप्रकाश, सहायक वित्तीय प्रबंधक रणवीर सिन्हा, विप्लव हालदार, पीके सिन्हा, जीपी सिंह, पीके मल्लिक, पौल लकड़ा, एनके मजूमदार आदि व ग्रामीण उपस्थित थे।

पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते छह बदमाश गिरफ्तार


अररिया/रेणुग्राम : गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात अररिया फारबिसगंज मार्ग पर बरदाहा के निकट पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते छह अपराधियों को सिमराहा पुलिस ने दबोचने में सफलता पायी है। इस क्रम में दो अपराधी सभी हथियार लेकर भागने में सफल रहे। जबकि मौके पर पुलिस अपराधियों की तीन मोटर साइकिलें जब्त कर ली। अपराधियों से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में अड़राहा के सुधीर कुमार यादव, कुसमौल के राजीव कुमार यादव, फारबिसगंज के विनोद कुमार व प्रमोद कुमार, ब्रह्मादेव यादव एवं राजेश कुमार शामिल है। एक बदमाश राजीव कुमार यादव के विरूद्ध विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती एवं अन्य मामलों के आठ केस दर्ज है। जबकि सुपौल के एक बैंक लूट कांड में इस अपराधी की तलाश पुलिस को थी।
जानकारी अनुसार पेट्रोल पंप से कुछ दूर एक लाईन होटल में आठ अपराधी बैठकर लूट की घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहे थे। शक होने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल की घेराबंदी कर छह अपराधियों को दबोच लिया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार के अनुसार अपराधियों की संख्या आठ थी। लेकिन पुलिस के पहुंचते ही दो अपराधी हथियार लेकर अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहे

अवैध रूप से चल रही तीन आरा मिल जब्त

कुर्साकाटा(अररिया) : मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों ने कुर्साकाटा के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से चल रहे तीन आरा मिलों को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान विभाग ने मिल से कई अन्य सामान भी जब्त की है। जब्त किये गये मिलो में स्टैंड चौक कुर्साकाटा, सुंदरी मठ एवं डुमरिया स्थित मिल शामिल है। छापामारी में वन क्षेत्र पदाधिकारी जेके सिंह, अंचल पदाधिकारी विजय किशोर सिंह, थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक, सिमराहा वनपाल हासिम अहमद, अररिया के हेमचंद मिश्र, बथनाहा के दिलीप सिंह एवं अन्य शामिल थे। मौके पर रेंजर श्री सिंह ने बताया कि जिले में छापामारी अभियान चलाकर उन तमाम मिलों को जब्त किया जायेगा जो बिना अनुज्ञप्ति के चल रहे है।

पांच लाख की राशि गबन का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

अररिया : बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खाबदह हरिजन के भवन निर्माण एवं खेलकूद विकास मद में करीब पांच लाख सरकारी राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम समन्यव बिहार के लिखित शिकायत पर नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें उक्त विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा समिति के सचिव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अररिया के जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने स्वयं सूचक बनकर पिछले शनिवार को नरपतगंज थाना कांड संख्या 45/11 दर्ज कराया है जिसमें उक्त विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक परमानंद पासवान एवं प्रा.वि. खाबदह के शिक्षा समिति सचिव हरिबोल साह को आरोपित किया है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि प्राथमिक विद्यालय खाबदह हरिजन के विद्यालय भवन निर्माण कार्य, चहारदीवारी निर्माण समेत खेलकूद मद में कुल सात लाख 95 हजार रूपये मुहैया कराया गया। इस आवंटित राशि के विरूद्ध में विद्यालय भवन का निर्माण छत स्तर तक ही कराया गया। जिसका उल्लेख एमबी में तीन लाख 29 हजार आठ सौ रूपये कर दर्शाया गया। परंतु चहारदीवारी निर्माण एवं खेलकूद विकास मद में कोई भी कार्य नहीं किया गया। सूचक बने जिला शिक्षा अधीक्षक ने चार लाख 65 हजार 139 रूपये का गबन कर लिये जाने का उल्लेख अपने पत्र में किया है। उधर पूर्व प्रधानाध्यापक परमानंद पासवान पूर्व में ही निलंबित हो चुके है।

हेडमास्टर पर 3.3 लाख गबन का आरोप, प्राथमिकी


पलासी(अररिया) : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गच्छ मियापुर में विभिन्न विकास मद से तीन लाख तीन हजार दो सौ पैंतीस रूपये गबन कर लिये जाने का मामला उजागर हुआ है। इस बाबत जिला शिक्षा अधीक्षक मो. अहसन ने प्रधानाध्यापक के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में श्री अहसन ने कहा है कि बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा स्कूल के लिये सिविल निर्माण मद में 10.80 लाख रूपये, चारदीवारी मद में पचास हजार रूपये तथा खेलकूद मद में पचीस हजार रूपये आवंटित किये गये थे। इस पैसे को विशि समिति के खाते में रखा गया। प्रधानाध्यापक ने सारी राशि निकाल ली। किंतु असैनिक निर्माण मद में मात्र 8.52 लाख रुपये ही बताये गये जबकि प्रधानाध्यापक द्वारा शेष राशि गबन कर ली गयी।

चार हजार नियोजित शिक्षक देंगे दक्षता परीक्षा


अररिया : जिले में प्रथम चरण शिक्षक नियोजन में नियोजित लगभग चार हजार पंचायत, प्रखंड व नगर शिक्षकों को एक बार फिर दक्षता परीक्षा देनी होगी।
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा इन नियोजित गुरूजी की परीक्षा ली जायेगी। एक सौ अंकों के परीक्षा में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा ओमएमआर सीट पर ली जायेगी। जिले के 14 केंद्रों पर आगामी 20 फरवरी को होगी। जिला मुख्यालय में बनाये गये कुल 14 केंद्रों पर 4336 नियोजित शिक्षकों की व्यवस्था की गयी है जिसमें अररिया कॉलेज में 316, मिल्लिया कालेज में 300, पीपुल्स कॉलेज में 410, महिला कालेज 300, यादव इंटर कालेज 200, मोहिनी देवी 290, बालिका उ.वि. 340, अररिया पब्लिक स्कूल 500, उच्च विद्यालय 400, आरएस हाईस्कूल 450, आजाद एकेडमी 280, आदर्श म.वि. ककुड़वा 160, म.वि. बाजार 490 तथा आदर्श म.वि. आरएस में 200 शिक्षक परीक्षा देंगे।

Tuesday, February 15, 2011

टैंकलोरी ड्राइवर को लूट कर भाग रहा एक अपराधी पकड़ाया


जोकीहाट(अररिया) : अररिया-बहादुरगंज मार्ग पर जोकीहाट थाना क्षेत्र के भेभड़ा चौक के पास रविवार की रात एक टैंकलोरी के ड्राइवर को लूट कर भाग रहे अपराधियों में से एक को रास्ते से पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है।
रविवार की रात अररिया की ओर से आ रही एक टैंकलारी को भेभड़ा चौक के निकट कुछ सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर रोक ली तथा ड्राइवर से 3200 रूपये व एक मोबाइल लूटकर पलासी की ओर भाग निकले। इसी बीच ठेंगापुर चौक के निकट पुलिस गश्ती दल भी उधर से आ पहुंची। पुलिस को संदेह होने पर जब उन लोगों को रूकने कहा तो सभी भागने लगे। तब पुलिस ने खदेड़ कर एक को दबोच लिया। पकड़ा गया अपराधी गिरदा पंचायत के दर्शना गांव निवासी रंजीत साह है। उसने लूट में शामिल अन्य अपराधियों का नाम मटियारी गांव निवासी मो. रजी, ठेंगापुर गांव का रागीब तथा दर्शना गांव का संजय बताया है। रंजीत साह को गिरफ्तार कर थानाध्यक्ष जुल्फिकार ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस ने लूटी मोबाइल बरामद कर लिया है जबकि लूटी गयी राशि बरामद नहीं हो सकी हैI

एसडीपीओ को दी गयी विदाई

फारबिसगंज(अररिया) : रविवार की शाम फारबिसगंज थाना में एक कार्यक्रम आयोजित कर अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी शिवशंकर झा को भावभीनी विदाई दी गयी। श्री झा की पदोन्नति रेलवे एसपी के रूप में मुजफ्फरपुर के लिए हुआ है। इस अवसर पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के अलावा नरपतगंज, जोगबनी, बथनाहा, भरगामा, फुलकाहा, सिमराहा आदि थानों के थानाध्यक्ष, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष नौशाद आलम, प्रवक्ता पवन मिश्रा आदि ने श्री झा को फूल माला पहनाते हुए भावभीनी विदाई दी।

फोटो स्टेट शुल्क वृद्धि का विरोध करेगा अभाविप


फारबिसगंज (अररिया) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्यों की एक बैठक सोमवार को रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में आयोजित की गई। आयोजित इस बैठक में उपस्थित परिषद के कार्यकर्ताओं ने फोटो स्टेट दुकानदारों द्वारा फोटो स्टेट शुल्क बढ़ाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। अध्यक्षता कर रहे अररिया-पूर्णिया के विभाग प्रमुख सुबोध मोहन ठाकुर ने
बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शुल्क में वृद्धि फोटो स्टेट दुकानदारों का एकतरफा निर्णय है और उनकी यह मनमानी नहीं चलने दी जायेगी क्योंकि शुल्क वृद्धि से छात्र काफी परेशान हैं। कहा कि यदि अविलंब बढ़ाई गई शुल्क वापस नहीं लिया गया तो दुकानदारों के विरुद्ध छात्र सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। बैठक में छात्र नेता रविशंकर यादव,
प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रीतम गुप्ता, आशुतोष कुमार, मनोरंजन मेहता, ललन कुमार, आशिष देवराज आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मदनपुर 15 रनों से विजयी

सिकटी(अररिया) : हाईस्कूल बरदाहा के मैदान पर चल रहे टी-20 प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मैच में मदनपुर ने पलासमनी को 15 रनों से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मदनपुर की टीम निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट खोकर 163 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पलासमनी की टीम18 ओवर में 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मैन आफ द मैच का पुरस्कार मदनपुर के सुशांत को दिया गया। एम्पायर की भूमिका प्रमोद मिश्रा व अकबर ने निभायी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ अभाविप का मौन उपवास 17 से


फारबिसगंज (अररिया) : राजनीतिक भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी देशव्यापी अभियान को और तेज करने का निर्णय अभाविप ने लिया है।
इस संदर्भ में फारबिसगंज में आयोजित एक कार्यकर्ता बैठक में विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार कहा कि राष्ट्र मंडल खेल में 78 हजार करोड़ की दलाली, 2- जी स्पेक्ट्रम घोटाले में 1.76 लाख करोड़ की महा डकैती, आदर्श आवास घोटाले एवं केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त संगठन (दूसरे)का एस.बैंड घोटाला, काला धन पर चुप्पी से यूपीए सरकार बेनकाब हो चुका है।
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ परिषद आगामी 17 एवं 18 फरवरी को 24 घंटे का राज्यस्तरीय मौन उपवास पटना में आयोजित किया है।
उन्होंने छात्रों से भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रचंड आंदोलन खड़ा करने का आह्वान किया। तथा प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की इस्तीफा की मांग की।
बैठक में सुबोध ठाकुर, रविशंकर, अभिषेक यादव, मनोरंजन मेहता, आशिष देवराज, पिंटू यादव, ललन कुमार आदि उपस्थित थे।