Tuesday, February 15, 2011

गला रेतकर नाबालिग की हत्या, एक गिरफ्तार


भरगामा(अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत में आपसी रंजिश में एक नाबालिग की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। मृतक का नाम बजैय कुमार बताया जाता है।
जानकारी अनुसार घटना के बाद भरगामा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए अररिया भेज दिया। वहीं, पुलिस ने कथित रूप से हत्या में शामिल गांव के ही रहने वाले लूटन नामक व्यक्ति को शक के आधार पर ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
इधर मृतक की मां मंजू देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। प्राथमिकी के मुताबिक गांव निवासी बजैय कुमार रविवार की संध्या सात बजे रामेश्वर साह के घर भोज खाने की बात कह कर घर से निकला। साढ़े नौ बज तक घर वापस नहीं आने पर घर के लोग चिंतित हो गये तथा इसकी तत्काल छानबीन प्रारंभ कर दिये। सुबह बजैय के शव को ग्रामीणों ने बाजार में देख हल्ला किया तथ शव के पास गिरे रूमाल को देख गिरफ्तार नामजद लूटन के रूमाल के रूप में पहचान की। घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है।

0 comments:

Post a Comment