Saturday, February 19, 2011

सेविका चयन को ले आमसभा आयोजित


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के काकन पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय काकन केन्द्र संख्या- 93 के सेविका पद के चयन के लिए फुचनी देवी वार्ड सदस्या की अध्यक्षता में ग्रामीणों की आम सभा आयोजित की गई। आमसभा में मेधा सूची में सर्वोच्च मेधा अंक होने के कारण शदफ कहकशां को सेविका पद के लिए चयन किया गया। इस दौरान मौके पर सीडीपीओ शबाना परवीन, सहायक विष्णुदेव प्रसाद, मास्टर सइदुर्रहमान, वफा हसन उर्फ प्यारू, इफ्तखार आलम, डॉ. जावेद, मो. रकीब, रहमान, मो. तनवीर, साबिर आलम आदि उपस्थित थे।
सिसौना पंचायत के केन्द्र सं. 163 पर सेविका पद के चयन को प्रचार-प्रसार में कमी के कारण सीडीपीओ शबाना परवीन ने अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया

0 comments:

Post a Comment