अररिया : नगर परिषद क्षेत्र के शिवपुरी में एक शिक्षक के घर रविवार को शार्ट सर्किट से लगी आग से एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी। इस घटना में पीड़ित के घर में रखा सोफा, बर्तन, कपड़ा एवं अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये। आसपास के लोगों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक गौरीकांत झा अपने परिवार के साथ पूजा अर्चन के लिए सुंदरी मठ गये थे। इसी बीच घर में आग लग गयी। जब तक लोग घर का दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाते तब तक काफी सामान जलकर नष्ट हो गया।
0 comments:
Post a Comment