Thursday, February 17, 2011

सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी को लेकर सड़क जाम



जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के काकन पंचायत के सिकटिया हाट से सिकटिया गांव जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी को लेकर ग्रामीणों ने गुरूवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया तथा बागमती कन्सट्रक्शन कंपनी के विरूद्ध नारेबाजी की। इस बीच जोकीहाट बीडीओ मो. सिकंदर द्वारा निर्माण कार्य में गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया। जाम कर रहे लोगों में नूर आलम, मो. अयूब, फकीर मोहम्मद, मोफिल, तज्जमुल, पंसस ताजुद्दीन, मोइनुद्दीन आदि ने बताया कि सड़क निर्माण में पीचिंग थिकनेस की कमी, अलकतरा की कमी जैसी अनियमितता हो रही है। घटिया निर्माण से अभी सड़क से गिट्टी उखर रहा है तो आगे क्या होगा? ग्रामीणों के कहने पर भी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है। प्रदर्शनकारियों को बीडीओ मो. सिकंदर ने निर्माण कार्यो की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब ग्रामीणों ने जाम हटाया। इस संबंध में पूछने पर कंपनी में कार्यरत मो. तबारक ने बताया कि काम प्राक्कलन के अनुसार हो रहा है।

0 comments:

Post a Comment