अररिया : इवनिंग कोर्ट चालू होने का विरोध करते हुए अररिया के दोनों अधिवक्ता संघ ने सोमवार को बैठक की। उन्होंने स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर मंगलवार से सात दिनों तक अदालत कार्य से अलग रहने का फैसला किया है। जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ द्वय के इस संयुक्त बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मो. तैयब ने की।
अधिवक्ताओं ने पांच बजे से संध्या सात बजे तक चलने वाली इस कोर्ट को जनहित से परे बताया तथा दूर दराज के मुवक्किलों को होने वाली परेशानियों की चर्चा की। बैठक में संघ के महासचिव महेश्वर प्रसाद शर्मा, अमर कुमार, अध्यक्ष मो. जैनुद्दीन समेत वरीय अधिवक्ता श्रीकृष्ण झा, कृष्ण मोहन सिंह, देवनारायण सेन, दिलीप कुमार साहा, अशोक वर्मा, श्यामलाल यादव, नरेन्द्र झा, सदरे आलम, विनय ठाकुर, देवेंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment