बथनाहा (अररिया) : सीमावर्ती फारबिसगंज अंचल के भागकोहलिया पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 09073 नया बाजार, डोम टोला में बच्चों के बीच ढाई सौ रुपये की दर से 'स्कूल पूर्व प्रोत्साहन राशि' का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सेविका विनीता तथा सहायिका सुनयना देवी के साथ-साथ पंसस संतोष कुमार मंडल सरपंच पार्वती देवी, सरपंच, आदि उपस्थित थे। राशि का वितरण कुल 40 बच्चों के बीच किया गया।
0 comments:
Post a Comment