Thursday, February 17, 2011

एसएसबी : सिपाही बहाली अभियान संपन्न


बथनाहा (अररिया) : बथनाहा में चल रहे एसएसबी का सिपाही बहाली अभियान बुधवार को संपन्न हो गया। बहाली अभियान में बथनाहा केन्द्र पर मेडिकल जांच में करीब सारे तीन सौ अभ्यर्थी फिट पाये गए। जबकि करीब 500 की संख्या में अभ्यर्थी अनफिट हो गए। बथनाहा केन्द्र पर मेडिकल जांच में अनफिट हुए अभ्यर्थियों को रिभ्यू मेडिकल जांच हेतु गुवाहटी रेफर किया गया है। रिक्रुटमेण्ट बोर्ड के चेयर मैन सह 22वीं बटालियन रानीडांगा के सेनानायक आरके भुम्बला व मेडिकल आफिसर डा. विनय अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल जांच में अनफिट हुए लड़के गुवाहटी में दोबारा अपनी जांच करवा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि एसएसबी में सिपाही के 1378 रिक्त पदों के लिए हुयी बहाली में बथनाहा में कुल 1100 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में मेडिकल जांच के लिए उत्तीर्ण हुए थे।

0 comments:

Post a Comment