Monday, February 14, 2011

बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा को लेकर बैठक



अररिया : साक्षर भारत योजना के तहत बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा आगामी 6 मार्च को आयोजित की जायेगी। जिसकी तैयारी को लेकर एक बैठक जिला जनशिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महिला कालेज में आयोजित इस बैठक में सभी नौ प्रखंड के 16 के.आर.पी एवं प्रखंड सचिव ने भाग लिया। विदित हो कि साक्षर भारत केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा सम्पोषित एक साक्षरता कार्यक्रम है। इसी के तहत 6 मार्च को पूरे देश व बिहार के सभी जिलों में नव साक्षरों, अ‌र्द्ध साक्षरों की परीक्षा लेकर साक्षरता की उपलब्धि का आंकड़ा प्राप्त किया जायेगा। बैठक में जिला सचिव प्रो. बासुकीनाथ झा, अमरनाथ झा, योगेन्द्र सिंह, गुलेन्द्र सिंह, चंदन कुमारी, उर्मिला देवी, रीता, नीलम, कौशल्या देवी, हाशिम नसीम, उमेश यादव, चंदन कुमार के अलावा बीआरपी निभा सिंह भी मौजूद थी।

0 comments:

Post a Comment