Thursday, February 17, 2011

इंसानियत की सेवा सबसे बड़ा मजहब: चतुर्वेदी

जोकीहाट(अररिया) : इंसानियत की सेवा करना इसलाम का पैगाम है। अमन व भाईचारा कायम कर समाज को तरक्की पर लाया जा सकता है। यह बातें बुधवार को चतुर्वेदी अमीन अहमद खान ने चरघरिया चौक में आयोजित तीन दिवसीय जलसा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा। मौलाना अनवारूल हक ने कहा कि नमाज से इंसान में छिपी बुराईयां खत्म होती है। जलसा को संबोधित करने वालों में मौलाना इशहाक, नसीम अख्तर आदि शामिल थे। मौके पर डा. अनीशुल हक, फरोग कमाल, मौलवी मोकीम, मास्टर आशिफ रजा, इशहाक आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment