फारबिसगंज (अररिया) : 23 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा तय है। छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र दिये जा रहे है। इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कारगुजारी सामने आने लगी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के जिला स्कूल (शांति देवी धीर नारायण गुप्ता राजकीय उच्च विद्यालय) से कुल 231 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक का फार्म भरा था। किंतु जब समिति से प्रवेश पत्र निर्गत किया गया तो उनमें तीन छात्रों का प्रवेश पत्र भेजा ही नही गया है। जबकि तीन ऐसे छात्रों का प्रवेश पत्र भेज दिया गया है जिन्होंने फार्म भरा ही नही था। जिन छात्रों का प्रवेश पत्र नही आया वे काफी परेशान हैं। इस बाबत जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए गलती में सुधार की बात कही।
0 comments:
Post a Comment